बच्चों के लिए कोविड टीकाकरण जल्द शुरू होने की संभावना: मंडाविया

By भाषा | Updated: July 27, 2021 20:41 IST2021-07-27T20:41:08+5:302021-07-27T20:41:08+5:30

Kovid vaccination for children likely to start soon: Mandaviya | बच्चों के लिए कोविड टीकाकरण जल्द शुरू होने की संभावना: मंडाविया

बच्चों के लिए कोविड टीकाकरण जल्द शुरू होने की संभावना: मंडाविया

नयी दिल्ली, 27 जुलाई केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसदों से कहा कि बच्चों के लिए कोविड टीकाकरण जल्द शुरू होने की संभावना है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

भाजपा संसदीय दल की बैठक के दौरान मंडाविया ने कहा कि देश में कोविड टीकाकरण अभियान जोरों पर चल रहा है।

वर्तमान में, केवल 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोग ही कोरोना वायरस टीकाकरण के लिए पात्र हैं।

सूत्रों ने मंत्री के हवाले से बताया कि बहुत जल्द बच्चों के लिए एक टीके की उम्मीद है और उनके लिए टीकाकरण शुरू हो जाएगा।

सरकार ने पहले कहा था कि 12-18 आयु वर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण जुलाई के अंत या अगस्त में शुरू हो सकता है।

इससे पहले, एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया था कि बच्चों के लिए टीका उपलब्ध कराना एक बड़ी उपलब्धि होगी और यह स्कूलों को फिर से खोलने और बाहरी गतिविधियों को फिर से शुरू करने का मार्ग प्रशस्त करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid vaccination for children likely to start soon: Mandaviya

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे