भारतीय नौसेना का दूसरा पोत कोविड आपातकालीन राहत सामग्री लेकर सिंगापुर से रवाना

By भाषा | Updated: May 17, 2021 20:35 IST2021-05-17T20:35:26+5:302021-05-17T20:35:26+5:30

Kovid, the second vessel of the Indian Navy, took off from Singapore with emergency relief supplies. | भारतीय नौसेना का दूसरा पोत कोविड आपातकालीन राहत सामग्री लेकर सिंगापुर से रवाना

भारतीय नौसेना का दूसरा पोत कोविड आपातकालीन राहत सामग्री लेकर सिंगापुर से रवाना

(गुरदीप सिंह)

सिंगापुर, 17 मई भारतीय नौसेना का दूसरा पोत कोविड आपातकालीन राहत सामग्री लेकर सोमवार को सिंगापुर के चांगी नौसना अड्डे से भारत के लिए रवाना हुआ। इसमें विभिन्न क्षमता के 2,950 ऑक्सीजन सिलेंडर और अन्य चिकित्सा उपकरण शामिल हैं। सिंगापुर स्थित भारतीय उच्चायोग ने यह जानकारी दी।

राहत सामग्री में 18 क्रायोजेनिक ऑक्सीजन टैंकर, जिनमें से 15 भरे हुए हैं और 36 बाइपैप्स (सांस लेने में सहायता देने वाली मशीन) भी शामिल हैं।

उच्चायोग ने कहा कि 2950 ऑक्सीजन सिलेंडर में से 40 लीटर और 10 लीटर के 2750 सिलेंडर खाली हैं जबकि 40 लीटर की क्षमता वाले 200 सिलेंडर भरे हुए हैं।

नौसेना द्वारा विदेशों से मेडिकल ऑक्सीजन एवं अन्य चिकित्सा आपूर्ति लाने के लिए शुरू किए गए समुद्र सेतु-2 अभियान के तहत आईएनएस जलाश्व 15 मई को सिंगापुर पहुंचा था।

सिंगापुर से आपातकालीन आपूर्ति ले जाने वाला यह दूसरा पोत है, इससे पहले पांच मई को आईएनएस ऐरावत सिंगापुर से रवाना होकर 10 मई को विशाखापट्टनम पहुंचा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid, the second vessel of the Indian Navy, took off from Singapore with emergency relief supplies.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे