ओडिशा में कोविड के रिकार्ड 4,761 नए मामले सामने आए, पांच मरीजों की मौत

By भाषा | Published: April 20, 2021 06:20 PM2021-04-20T18:20:22+5:302021-04-20T18:20:22+5:30

Kovid records 4,761 new cases in Odisha, five patients died | ओडिशा में कोविड के रिकार्ड 4,761 नए मामले सामने आए, पांच मरीजों की मौत

ओडिशा में कोविड के रिकार्ड 4,761 नए मामले सामने आए, पांच मरीजों की मौत

भुवनेश्वर, 20 अप्रैल ओडिशा में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 4,761 नए मामले सामने आए जो किसी एक दिन की सबसे अधिक संख्या है। राज्य में इस घातक बीमारी के कारण पांच मरीजों की मौत होने की भी खबर है।

स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 3,77,464 हो गयी है वहीं मृतकों की कुल संख्या 1,953 तक पहुंच गयी है।

उन्होंने बताया कि खुर्दा जिले में सबसे अधिक 820 नए मामले सामने आए। भुवनेश्वर इसी जिले में आता है।

राज्य में अभी 27,821 मरीजों का इलाज चल रहा है वहीं 3,47,637 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर 92 प्रतिशत है।

अधिकारियों ने बताया कि नए मरीजों में 23 ऐसे लोग हैं जो कुंभ मेले से लौटे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid records 4,761 new cases in Odisha, five patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे