एलएनजेपी से जोड़ा गया कोविड आईसीयू प्रतिष्ठान शनिवार से काम शुरू करेगा : केजरीवाल

By भाषा | Updated: May 14, 2021 21:40 IST2021-05-14T21:40:15+5:302021-05-14T21:40:15+5:30

Kovid ICU foundation linked to LNJP to start work from Saturday: Kejriwal | एलएनजेपी से जोड़ा गया कोविड आईसीयू प्रतिष्ठान शनिवार से काम शुरू करेगा : केजरीवाल

एलएनजेपी से जोड़ा गया कोविड आईसीयू प्रतिष्ठान शनिवार से काम शुरू करेगा : केजरीवाल

नयी दिल्ली, 14 मई मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल से जोड़ा गया एक अस्थायी कोविड-19 उपचार प्रतिष्ठान शनिवार से 250 आईसीयू बिस्तरों के साथ काम शुरू कर देगा।

केजरीवाल ने शुक्रवार को रामलीला मैदान स्थित प्रतिष्ठान का दौरा किया और 15 दिन के भीतर 500 आईसीयू बिस्तरों वाले प्रतिष्ठान की स्थापना करनेवाले डॉक्टरों, इंजीनियरों तथा कर्मियों का धन्यवाद व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि 250 आईसीयू बिस्तरों के साथ प्रतिष्ठान शनिवार से अपना काम शुरू कर देगा और शेष आईसीयू बिस्तर सोमवार तक कार्य शुरू कर देंगे।

इस संबंध में एक बयान में कहा गया कि गुरु तेग बहादुर अस्पताल से जोड़ा गया 500 आईसीयू बिस्तरों का एक अन्य कोविड देखभाल प्रतिष्ठान पहले ही शुरू हो चुका है। छतरपुर स्थित राधा स्वामी कोविड देखरेख केंद्र में कुल 200 आईसीयू बिस्तर तैयार किए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इसका मतलब है कि दिल्ली में अगले एक-दो दिन में कुल 1,200 आईसीयू बिस्तर उपयोग के लिए तैयार हो जाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid ICU foundation linked to LNJP to start work from Saturday: Kejriwal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे