कोविड-19 टीका सबसे पहले अग्रिम पंक्ति के 14,000 कर्मियों को लगेगा: मुख्यमंत्री
By भाषा | Updated: January 4, 2021 20:38 IST2021-01-04T20:38:34+5:302021-01-04T20:38:34+5:30

कोविड-19 टीका सबसे पहले अग्रिम पंक्ति के 14,000 कर्मियों को लगेगा: मुख्यमंत्री
पुडुचेरी, चार जनवरी पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायाणसामी ने सोमवार को कहा कि प्रशासन ने 14,000 स्वास्थ्यकर्मियों एवं वायरस के खिलाफ अग्रिम पंक्ति में कार्यरत कर्मियों के कोविड-19 टीकाकरण संबंधी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
ऑनलाइन प्रेसवार्ता के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले 10 दिनों में केंद्र की ओर से टीका उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है।
उन्होंने कहा, '' हमने 14,000 स्वास्थ्यकर्मियों और फील्ड कर्मचारियों को टीका लगाए जाने की पूरी तैयार कर ली है।''
नारायणसामी ने कहा कि अब तक 13,000 स्वास्थ्यकर्मियों एवं कर्मचारियों ने टीकाकरण के लिए अपना पंजीकरण कराया है और उन्हें बिना देरी किए टीका लगाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश की सरकार निशुल्क टीकाकरण के लिए टीके का खर्च वहन करेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।