दिल्ली में 81 स्थानों पर कल कोविड-19 टीकाकरण की तैयारियां पूरी

By भाषा | Published: January 15, 2021 05:00 PM2021-01-15T17:00:09+5:302021-01-15T17:00:09+5:30

Kovid-19 vaccination preparations completed in 81 places in Delhi tomorrow | दिल्ली में 81 स्थानों पर कल कोविड-19 टीकाकरण की तैयारियां पूरी

दिल्ली में 81 स्थानों पर कल कोविड-19 टीकाकरण की तैयारियां पूरी

नयी दिल्ली, 15 जनवरी राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को 81 स्थानों पर कोविड-19 टीकाकरण की तैयारियां हैं और महामारी के खिलाफ लड़ाई में अग्रिम मोर्चे पर तैनात स्वास्थ्यकर्मियों को सबसे पहले टीका दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की मौजूदगी में एक सादे समारोह में एलएनजेपी अस्पताल से टीकाकरण अभियान की शुरुआत की जाएगी।

81 स्थलों में केंद्र सरकार के छह अस्पताल-- एम्स, सफदरजंग अस्पताल, आरएमएल अस्पताल, कलावती शरण बाल चिकित्सालय और दो ईएसआई अस्पताल शामिल हैं।

शेष 75 केंद्र दिल्ली के 11 जिलों में हैं जिनमें एलएनजेपी अस्पताल, जीटीबी अस्पताल, राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, डीडीयू अस्पताल के अलावा मैक्स अस्पताल, फोर्टिस अस्पताल, अपोलो अस्पताल और सर गंगाराम अस्पताल जैसे निजी चिकित्सा संस्थान भी शामिल हैं।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को कहा था कि ऑक्सफोर्ड का कोविड-19 टीका कोविशील्ड 75 केंद्रों पर लगाया जाएगा जबकि भारत बायोटेक का कोवैक्सीन शेष छह केंद्रों पर लगाया जाएगा।

केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली सरकार 16 जनवरी से टीकाकरण की शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार है और राष्ट्रीय राजधानी में हर तय दिन को 8000 से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि महानगर सरकार को अभी तक केंद्र से 2.74 लाख टीके की खुराक मिली है जो 1.2 लाख स्वास्थ्यकर्मियों के लिए पर्याप्त है।

उन्होंने कहा, ‘‘हर व्यक्ति को दो डोज दिया जाएगा और केंद्र ने भंडार में दस फीसदी अधिक टीका दिया है ताकि टीके के शीशी के टूटने जैसी किसी दुर्घटना की स्थिति में इसका इस्तेमाल किया जा सके। दिल्ली में कुल 2.4 लाख स्वास्थ्यकर्मियों ने टीके के लिए पंजीकरण कराया है और अधिक खुराक के जल्द आने की संभावना है।’’

टीका हफ्ते के चार दिनों -- सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को लगाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि हर दिन एक स्थान पर सौ लोगों को टीका दिया जाएगा और उम्मीद जताई कि दिल्ली एवं देश के लोगों को वायरस से जल्द मुक्ति मिलेगी।

दिल्ली में बृहस्पतिवार तक कोविड-19 के 6.31 लाख मामले सामने आए और 10,722 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से 6,17,930 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है।

महानगर सरकार ने घोषणा की है कि दिल्ली के लोगों को नि:शुल्क टीका दिया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19 vaccination preparations completed in 81 places in Delhi tomorrow

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे