कोविड-19: तेलंगाना अस्थायी तौर पर 50 हजार डॉक्टरों की भर्ती करेगा

By भाषा | Published: May 10, 2021 12:37 AM2021-05-10T00:37:08+5:302021-05-10T00:37:08+5:30

Kovid-19: Telangana will temporarily recruit 50 thousand doctors | कोविड-19: तेलंगाना अस्थायी तौर पर 50 हजार डॉक्टरों की भर्ती करेगा

कोविड-19: तेलंगाना अस्थायी तौर पर 50 हजार डॉक्टरों की भर्ती करेगा

हैदराबाद, नौ मई तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने रविवार को संबंधित प्राधिकार को कोविड-19 से निपटने में सहायता के लिए 50,000 डॉक्टरों को अस्थायी आधार पर भर्ती करने का निर्देश दिया।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, संक्रमण की वर्तमान लहर को काबू करने के मद्देनजर नर्स, प्रयोगशाला तकनीशियन समेत अन्य चिकित्साकर्मियों की भी भर्ती की जाएगी।

विज्ञप्ति में राव के हवाले से कहा गया कि एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने वाले डॉक्टरों की अस्थायी रूप से नियुक्ति की जाएगी। साथ ही उन्हें उचित भुगतान किया जाएगा।

राव ने युवा डॉक्टरों से आगे आकर संकट से जूझ रहे लोगों की सेवा करने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने राज्य में कोविड-19 के वर्तमान हालात को लेकर हैदराबाद में हुई उच्च स्तरीय बैठक में अधिकारियों को यह निर्देश दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Telangana will temporarily recruit 50 thousand doctors

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे