कोविड-19: 'अयोध्या की रामलीला' में टीके की दोनों खुराक ले चुके कलाकार ही भाग ले सकेंगे

By भाषा | Published: August 30, 2021 09:33 PM2021-08-30T21:33:18+5:302021-08-30T21:33:18+5:30

Kovid-19: Only artists who have taken both doses of vaccine will be able to participate in 'Ayodhya Ki Ramlila' | कोविड-19: 'अयोध्या की रामलीला' में टीके की दोनों खुराक ले चुके कलाकार ही भाग ले सकेंगे

कोविड-19: 'अयोध्या की रामलीला' में टीके की दोनों खुराक ले चुके कलाकार ही भाग ले सकेंगे

उत्तर प्रदेश में इस साल होने वाली प्रसिद्ध 'अयोध्या की रामलीला' के सभी कलाकार कोविड-रोधी टीके की दोनों खुराक ले चुके होंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद मनोज तिवारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। तिवारी ने कहा कि किसी भी कलाकार को तब तक रामलीला में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी, जब तक उन्होंने कोविड-रोधी टीके की दोनों खुराक नहीं ली हों। पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी इस रामलीला में अंगद का किरदार निभाएंगे। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुभाष मलिक ने कहा कि छह अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक होने वाली इस रामलीला का सीधा प्रसारण दूरदर्शन पर होगा। उन्होंने कहा कि फिल्म एवं टीवी जगत के कई नामचीन कलाकार जैसे शक्ति कपूर, बिंदू दारा सिंह, असरानी, शाहबाज खान, अवतार गिल, राकेश बेदी समेत अन्य 'अयोध्या की रामलीला' में हिस्सा लेंगे। पश्चिमी दिल्ली के सांसद एवं रामलीला के संरक्षक प्रवेश साहिब सिंह ने कहा कि पिछले साल दूरदर्शन पर रामलीला के प्रसारण को 16 करोड़ से अधिक लोगों ने देखा। उन्होंने उम्मीद जतायी कि इस साल और भी अधिक संख्या में दर्शक रामलीला देखेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Only artists who have taken both doses of vaccine will be able to participate in 'Ayodhya Ki Ramlila'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे