कोविड-19: लगातार आठवें दिन नगालैंड में नए मामलों से ज्यादा स्वस्थ होने वालों की संख्या

By भाषा | Published: November 4, 2020 11:37 PM2020-11-04T23:37:54+5:302020-11-04T23:37:54+5:30

Kovid-19: Number of people recovering from new cases in Nagaland for the eighth consecutive day | कोविड-19: लगातार आठवें दिन नगालैंड में नए मामलों से ज्यादा स्वस्थ होने वालों की संख्या

कोविड-19: लगातार आठवें दिन नगालैंड में नए मामलों से ज्यादा स्वस्थ होने वालों की संख्या

कोहिमा, चार नवंबर नगालैंड में लगातार आठवें दिन भी कोविड-19 के नए मामलों से ज्यादा स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या सामने आई है। राज्य में कुल 148 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए हैं जबकि 56 नए मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर राज्य में 9,207 हो गई।

वहीं, अब तक 7,934 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 86.17 फीसदी हो गई।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री पी फोम ने ट्वीट करके बताया कि बुधवार को संक्रमण के 56 नए मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉक्टर डेनिस हांगसिंग ने नियमित कोविड-19 बुलेटिन में बताया कि अभी राज्य में 1,143 मरीजों का इलाज चल रहा है।

उन्होंने बताया कि दिन में कोविड-19 से तीन लोगों की मौत हो गई। कोहिमा में दो और दीमापुर में एक व्यक्ति की मौत हुई, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 47 हो गई। हालांकि, इनमें से 38 लोगों की मौत संक्रमण से जबकि छह की मौत कोविड-19 से जुड़ी नहीं हुई है और तीन की मौत की वजह की जांच की जा रही है।

Web Title: Kovid-19: Number of people recovering from new cases in Nagaland for the eighth consecutive day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे