कोविड-19: महाराष्ट्र के पहले ओमीक्रोन मरीज को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई

By भाषा | Updated: December 9, 2021 00:45 IST2021-12-09T00:45:22+5:302021-12-09T00:45:22+5:30

Kovid-19: Maharashtra's first Omicron patient discharged from hospital after becoming infection free | कोविड-19: महाराष्ट्र के पहले ओमीक्रोन मरीज को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई

कोविड-19: महाराष्ट्र के पहले ओमीक्रोन मरीज को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई

ठाणे, आठ दिसंबर महाराष्ट्र में ठाणे जिला निवासी, कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के पहले मरीज को बुधवार को संक्रमणमुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। नगर निगम के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

कल्याण डोम्बिविली नगर निगम क्षेत्र के 33 वर्षीय मरीन इंजीनियर नवंबर के अंतिम सप्ताह में दुबई के रास्ते दक्षिण अफ्रीका से दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचे थे। दिल्ली हवाई अड्डा पहुंचने पर उनकी आरटी-पीसीआर जांच की गई थी। हालांकि, जब वह मुंबई पहुंचे, तब दिल्ली हवाई अड्डे के अधिकारियों ने उनके संक्रमित होने की सूचना दी। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे गए नमूने में वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप की पुष्टि हुई थी।

कल्याण डोम्बिविली नगर निगम के आयुक्त डॉ विजय सूर्यवंशी ने संवाददाताओं से कहा कि मरीन इंजीनियर को कल्याण शहर के कोविड देखभाल केंद्र में भर्ती किया गया था। उन्होंने कहा कि उनके नमूने की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद बुधवार शाम छह बजे उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Maharashtra's first Omicron patient discharged from hospital after becoming infection free

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे