कोविड-19: केजरीवाल का एमसीडी अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या बढ़ाने का अनुरोध

By भाषा | Published: April 18, 2021 05:48 PM2021-04-18T17:48:38+5:302021-04-18T17:48:38+5:30

Kovid-19: Kejriwal's request to increase the number of beds in MCD hospitals | कोविड-19: केजरीवाल का एमसीडी अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या बढ़ाने का अनुरोध

कोविड-19: केजरीवाल का एमसीडी अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या बढ़ाने का अनुरोध

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के मामले तेज रफ्तार से बढ़ने के मद्दनेजर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में भाजपा शासित नगर निगमों से अपने अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या बढ़ाने और चिकित्सा ढांचा मजबूत करने का अनुरोध किया है।

दिल्ली के तीनों नगर निगमों के महापौरों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के जरिए हुई एक बैठक में केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार शहर में कोरोना वायरस महामारी की नयी लहर से निपटने के लिए केंद्र और नगर निकायों के साथ मिल कर काम करेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने सभी तीनों नगर निगमों से अधिक संख्या में बिस्तरों की व्यवस्था करने को कहा है। हम पीपीई किट और ऑक्सीजन मुहैया करने के लिए तैयार हैं, जिसकी जरूरत पड़ेगी। मैं आपसे अधिकतम चिकित्सा बुनियादी ढांचा और स्वास्थ्यकर्मी तैनात करने का भी अनुरोध करता हूं। ’’

मुख्यमंत्री ने नगर निकायों के अधिकार क्षेत्र में आने वाले शवदाह गृहों के प्रबंधन के तौर तरीकों को लेकर उनका शुक्रिया अदा किया और उनसे ऐसा करना जारी रखने की उम्मीद जताई।

उन्होंने कहा, ‘‘हम यमुना खेल परिसर और राष्ट्रमंडल खेल गांव में बिस्तरों की व्यवस्था कर रहे हैं। लेकिन हमें मरीजों की देखभाल के लिए चिकित्सकों और नर्सों की जरूरत पड़ेगी।’’

उन्होंने कहा कि नगर निगम अगले 20-25 दिनों के लिए अपने अतिरिक्त मेडिकल कर्मी मुहैया कर सकते हैं और महामारी की इस लहर से निपटने में दिल्ली सरकार की मदद कर सकते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Kejriwal's request to increase the number of beds in MCD hospitals

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे