कोविड-19 संक्रमित चार और लोगों की मौत : 36 नए मरीज

By भाषा | Published: July 27, 2021 06:30 PM2021-07-27T18:30:59+5:302021-07-27T18:30:59+5:30

Kovid-19 infected four more people died: 36 new patients | कोविड-19 संक्रमित चार और लोगों की मौत : 36 नए मरीज

कोविड-19 संक्रमित चार और लोगों की मौत : 36 नए मरीज

लखनऊ, 27 जुलाई उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित चार और लोगों की मौत हो गई तथा 36 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई । स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी ।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमित चार और लोगों की मौत हो गई और इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 22754 हो गई है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि सबसे ज्यादा दो मौत उन्नाव में हुई और इसके अलावा गाजीपुर तथा कन्नौज में कोविड-19 संक्रमित एक एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई।

इसके मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 36 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई ।इनमें देवरिया में चार तथा प्रयागराज, गौतम बुद्ध नगर और बाराबंकी में तीन-तीन ने मरीज मिले हैं। इसी अवधि में 73 मरीज पूरी तरह ठीक भी हुए हैं ।

रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में इस वक्त 798 कोविड-19 संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 225000 से ज्यादा नमूनों की जांच की गई। राज्य में अब तक छह करोड़ 45 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की जा चुकी है।

इसमें कहा गया है कि राज्य में अब तक 1708226 लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से 1684674 मरीज पूरी तरह ठीक भी हो चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19 infected four more people died: 36 new patients

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे