लाइव न्यूज़ :

कोविड-19 : संक्रमित उम्मीदवारों ने भी दी मप्र राज्य सेवा परीक्षा, डॉक्टर और नर्स बने पर्यवेक्षक

By भाषा | Updated: March 21, 2021 13:18 IST

Open in App

इंदौर (मध्यप्रदेश), 21 मार्च कोविड-19 के लॉकडाउन के साये में यहां रविवार को आयोजित राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2019 के दौरान एक केंद्र का नजारा कुछ जुदा था। इस केंद्र में अलग व्यवस्था के तहत चार संक्रमित उम्मीदवार भी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि डॉक्टर और नर्स पीपीई किट पहनकर पर्यवेक्षक की भूमिका निभाते नजर आए।

कोविड-19 की रोकथाम के लिए नोडल अधिकारी अमित मालाकार ने "पीटीआई-भाषा" को बताया कि राज्य लोक सेवा आयोग के अनुरोध पर शहर के मोती तबेला क्षेत्र स्थित माता जीजाबाई शासकीय स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय में उन उम्मीदवारों के लिए अलग परीक्षा केंद्र बनाया गया, जो महामारी से संक्रमित हैं।

उन्होंने बताया, "इस परीक्षा केंद्र में पर्यवेक्षकों के रूप में दो डॉक्टरों और दो नर्सों की ड्यूटी लगाई गई। उन्होंने कोविड-19 के प्रोटोकॉल के मुताबिक पीपीई किट पहनकर इसे अंजाम दिया।"

मालाकार ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र तक लाने-ले जाने के लिए एम्बुलेंस का इंतजाम भी किया गया था।

माता जीजाबाई शासकीय स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय के परीक्षा केंद्र की अध्यक्ष सुमित्रा वास्केल ने बताया कि चार संक्रमित उम्मीदवारों ने इस शिक्षण संस्थान के अलग कक्ष में राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2019 में भाग लिया।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 की राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 21 मार्च (रविवार) से ही शुरू हुई है और 26 मार्च तक चलेगी। इस अवधि में कोरोना वायरस से संक्रमित उम्मीदवारों के लिए परीक्षा की अलग व्यवस्था रहेगी।

इस बीच, प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने इंदौर में कोविड-19 के लॉकडाउन के चलते आम जन-जीवन की अधिकांश गतिविधियां रविवार को थम गईं और शहर की मुख्य सड़कों व बाजारों में सन्नाटा पसर गया।

चश्मदीदों ने बताया कि मुख्य सड़कों पर पुलिस कर्मियों की तैनाती रही और वे आने-जाने वाले इक्का-दुक्का लोगों से उनके बाहर घूमने का सबब पूछते दिखाई दिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टकटक टी20 मैचः टिकटों की कालाबाजारी, 4 अरेस्ट, 12 टिकट बिदानसी और दरगाह बाजार पुलिस थाना क्षेत्र से 9 टिकट बरामद

भारत‘अंग्रेजों ने बांटो और राज करो का रास्ता चुना’, लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा-आजादी की लड़ाई, मातृभूमि को मुक्त कराने की जंग थी, वीडियो

भारतवंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं और हम सभी ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बन रहे हैं, लोकसभा में पीएम मोदी, वीडियो

बॉलीवुड चुस्कीअभिनेत्री यौन उत्पीड़नः अभिनेता दिलीप बरी, मुख्य आरोपी सुनील एनएस उर्फ ‘पल्सर सुनी’ सहित 6 दोषी करार

क्रिकेटइंग्लिश काउंटी मैच में जानबूझकर चकिंग की, शाकिब अल हसन ने कहा-शारीरिक थकान वजह, 70 से अधिक ओवर की गेंदबाजी

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Flight Cancellations: इंडिगो संकट, 7वें दिन 400 फ्लाइट कैंसिल, हालात से लाचार हजारों पैसेंजर, देखिए दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई एयरपोर्ट हाल, वीडियो

भारतमेरे सम्मानित प्रदेश वासियों?, सीएम योगी लिखी चिट्ठी, क्या है इसमें खास?, पढ़िए

भारतबिहार विधानसभा चुनावः 243 में से 202 सीट पर जीत, सभी 30 NDA सांसदों से मिलेंगे पीएम मोदी, राजनीतिक दिशा, विकास रणनीति और केंद्र-राज्य समन्वय पर चर्चा

भारतIndiGo Crisis: 6 दिन में 2000 से अधिक फ्लाइट कैंसिल, दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एडवाइज़री जारी की, एयरपोर्ट जाने से पहले लेटेस्ट स्टेटस चेक कर लें

भारतनागपुर विधानमंडल शीतकालीन सत्रः 8000 से अधिक पुलिस कर्मी तैनात, पक्ष-विपक्ष में इन मुद्दों पर टकराव