कोविड-19 : आईआईटी गुवाहाटी ने पराबैंगनी विकिरण आधारित उपकरण विकसित किया

By भाषा | Updated: June 16, 2021 20:07 IST2021-06-16T20:07:17+5:302021-06-16T20:07:17+5:30

Kovid-19: IIT Guwahati develops ultraviolet radiation based device | कोविड-19 : आईआईटी गुवाहाटी ने पराबैंगनी विकिरण आधारित उपकरण विकसित किया

कोविड-19 : आईआईटी गुवाहाटी ने पराबैंगनी विकिरण आधारित उपकरण विकसित किया

नयी दिल्ली, 16 जून गुवाहाटी स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के अनुसंधानकर्ताओं ने घरों में छोटी चीजों को रोगाणुमुक्त बनाने के लिए ऊष्मा और पराबैंगनी विकिरण आधारित एक किफायती उपकरण विकसित किया है।

अनुसंधानकर्ताओं के इस कार्य से जुड़ी रिपोर्ट हाल में पत्रिका ‘एन्वायरन्मेंटल रिसर्च’ में प्रकाशित हुई है।

आईआईटी के जैव विज्ञान एवं जैव अभियांत्रिकी विभाग के प्रोफेसर ललित एम पांडेय ने कहा कि चीजों को रोगाणुमुक्त बनाने के लिए विकसित किए गए उपकरण में शुष्क ऊष्मा और पराबैंगनी विकिरण दोनों का संयुक्त रूप से इस्तेमाल किया जाता है।

उन्होंने कहा कि पराबैंगनी विकिरण सतहों पर मौजूद रोगाणुओं को खत्म करने में अधिक प्रभावी है तो वहीं ऊष्मा ऐसी जगहों से रोगाणुओं को खत्म करती है जहां पहुंच आसान नहीं होती।

पांडेय ने कहा कि इस उपकरण का इस्तेमाल मास्क, बटुआ, मुद्रा नोट, कलाई घड़ी और दैनिक इस्तेमाल की अन्य चीजों को रोगाणुमुक्त बनाने के लिए किया जा सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: IIT Guwahati develops ultraviolet radiation based device

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे