कोविड-19 के केरल में 17,821 और आंध्र प्रदेश में 12,994 नए मामले
By भाषा | Updated: May 24, 2021 20:20 IST2021-05-24T20:20:53+5:302021-05-24T20:20:53+5:30

कोविड-19 के केरल में 17,821 और आंध्र प्रदेश में 12,994 नए मामले
तिरुवनंतपुरम/अमरावती, 24 मई कोविड-19 के केरल में 17,821 और आंध्र प्रदेश में 12,994 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन से यह जानकारी मिली।
केरल में 17,821 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 23,35,762 हो गई। वहीं 196 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 7,554 हो गई।
वहीं 36,039 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद कुल स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 20,98,674 हो गई। यहां अब 2,59,179 मरीजों का उपचार चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति में बताया कि तिरुवनतंपुरम से सबसे ज्यादा 2,750 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद मलाप्पुरम में 2,533 और पालक्क़ड में 1,898 मामले सामने आए हैं।
आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 12,994 नए मामले सामने आए हैं और 96 लोगों की मौत संक्रमण की वजह से हो गई।
ताजा बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 18,373 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। यहां अब तक संक्रमण के कुल 15,93,821 मामले सामने आए हैं और 13,79,837 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 10,222 लोगों की मौत हुई।
यहाँ पूर्वी गोदावरी जिले से पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 2,652 नए मामले सामने आए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।