कोविड-19 : फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने भारत को सहयोग की पेशकश की

By भाषा | Updated: April 23, 2021 15:27 IST2021-04-23T15:27:23+5:302021-04-23T15:27:23+5:30

Kovid-19: French President Macron Offers Cooperation to India | कोविड-19 : फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने भारत को सहयोग की पेशकश की

कोविड-19 : फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने भारत को सहयोग की पेशकश की

नयी दिल्ली, 23 अप्रैल भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेज वृद्धि तथा ऑक्सीजन की कमी के संकट के बीच फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने शुक्रवार को कहा कि उनका देश स्थिति से निपटने में भारत को सहयोग प्रदान करने के लिए तैयार है ।

मैक्रों ने कहा, ‘‘ कोविड-19 की स्थिति बिगड़ने के बीच, मैं भारत के लोगों के साथ एकजुटता का संदेश देना चाहता हूं । इस संघर्ष में फ्रांस आपके साथ है । इस संकट ने किसी को नहीं छोड़ा । हम सहयोग प्रदान करने के लिये तैयार हैं । ’’

फ्रांस के राष्ट्रपति का संदेश भारत में वहां के राजदूत इमैनुअल लेनाइन ने ट्विटर पर जारी किया।

गौरतलब है कि भारत में कोरोना महामारी लगातार भयावह रूप लेती जा रही है और कई राज्यों में बिस्तरों से लेकर ऑक्सीजन तक की कमी खबरें आ रही हैं। कई अस्पतालों में चिकित्सीय आक्सीजन की कमी की भी खबरें आ रही हैं ।

शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में एक दिन में रिकॉर्ड 3,32,730 नये मामले सामने आए। इसके साथ ही देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,62,63,695 हो गए। जबकि 2,263 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 1,86,920 पर पहुंच गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: French President Macron Offers Cooperation to India

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे