कोविड-19 : मुख्यमंत्री के आह्वान के बाद इंदौर में सख्त हुआ कर्फ्यू, विजयवर्गीय ने उठाए सवाल

By भाषा | Updated: May 21, 2021 19:36 IST2021-05-21T19:36:35+5:302021-05-21T19:36:35+5:30

Kovid-19: Curfew tightens in Indore after Chief Minister's call, Vijayvargiya raised questions | कोविड-19 : मुख्यमंत्री के आह्वान के बाद इंदौर में सख्त हुआ कर्फ्यू, विजयवर्गीय ने उठाए सवाल

कोविड-19 : मुख्यमंत्री के आह्वान के बाद इंदौर में सख्त हुआ कर्फ्यू, विजयवर्गीय ने उठाए सवाल

इंदौर (मध्य प्रदेश), 21 मई कोरोना वायरस पर "अंतिम प्रहार" को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आह्वान के अगले ही दिन शुक्रवार से इंदौर जिले में महामारी की रोकथाम के लिए लगाए गए "जनता कर्फ्यू" (आंशिक लॉकडाउन) को आठ दिन के लिए सख्त कर दिया गया। इंदौर, राज्य में महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित जिला है।

अधिकारियों ने बताया कि जिला प्रशासन के आदेश के मुताबिक 28 मई तक न केवल थोक व खुदरा किराना दुकानें बंद रहेंगी, बल्कि इस अवधि में फल-सब्जियों की खरीद-फरोख्त पर भी पाबंदी रहेगी। हालांकि, कुछ कम्पनियों के जरिये सुबह छह बजे से शाम पांच बजे तक किराना सामान की घर-घर आपूर्ति की जा सकेगी।

प्रशासन के आदेश को लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं और लोग खासकर फल-सब्जी बेचने वाले व्यक्तियों तथा किसानों को होने वाले नुकसान का हवाला देते हुए कर्फ्यू में सख्ती की आलोचना कर रहे हैं।

इस बीच, भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने अपने गृह जिले में प्रशासन के इस आदेश की ओर इशारा करते हुए ट्वीट किया, "आखिर क्या जरूरत है एक अलोकतांत्रिक और तानाशाही भरे निर्णय को इंदौर जैसे अनुशासित शहर पर थोपने की? जिस निर्णय की सर्वत्र निंदा हो रही हो उस पर पुनर्विचार होना ही चाहिये, प्रशासन और जन प्रतिनिधियों को मिलकर विचार करना चाहिए।"

उधर, जिलाधिकारी मनीष सिंह ने संवाददाताओं से कहा, "इंदौर में कोरोना वायरस संक्रमण लगातार कम हो रहा है। वर्तमान में जो सख्ती की गई है, वह संक्रमण पर अंतिम प्रहार है। उम्मीद है कि इससे हालात में और सुधार होगा तथा एक जून के बाद आर्थिक गतिविधियों को धीरे-धीरे प्रारंभ किया जा सकेगा।"

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री चौहान ने राज्य में कोविड-19 के खिलाफ गठित आपदा प्रबंधन समूहों को बृहस्पतिवार को इंदौर से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने कहा था, "हमारा लक्ष्य है कि हम किसी भी हालत में 31 मई तक कोरोना वायरस पर अंतिम प्रहार कर दें, ताकि जनता कर्फ्यू का सामना कर रहे राज्य में एक जून से जन-जीवन को धीरे-धीरे सामान्य करने की ओर कदम बढ़ाए जा सकें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Curfew tightens in Indore after Chief Minister's call, Vijayvargiya raised questions

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे