कोविड-19 संकट ने प्रदर्शित किया कि विश्व के लिए अच्छा है भारत का उत्थान : श्रृंगला

By भाषा | Updated: March 31, 2021 00:02 IST2021-03-31T00:02:52+5:302021-03-31T00:02:52+5:30

Kovid-19 crisis demonstrated that uplift of India is good for the world: Shringla | कोविड-19 संकट ने प्रदर्शित किया कि विश्व के लिए अच्छा है भारत का उत्थान : श्रृंगला

कोविड-19 संकट ने प्रदर्शित किया कि विश्व के लिए अच्छा है भारत का उत्थान : श्रृंगला

नयी दिल्ली, 30 मार्च विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने मंगलवार को कहा कि भारत को अपनी घरेलू जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कोरोना वायरस टीकों की विदेश में आपूर्ति को समायोजित करने की आवश्यकता होगी क्योंकि कोविड-19 मामलों में वृद्धि ने टीकाकरण कार्यक्रम में तेजी की आवश्यकता को रेखांकित किया है।

श्रृंगला ने अनंत एस्पेन सेंटर में एक संबोधन में यह भी कहा कि कोरोना वायरस संकट ने स्पष्ट कर दिया है कि "आत्मनिर्भर" सहयोगी के रूप में भारत का उदय दुनिया के लिए अच्छा है।

टीकों की आपूर्ति के विभिन्न पहलुओं का जिक्र करते हुए विदेश सचिव ने कहा कि भारत अपने और दुनिया के लिए सुरक्षित और टिकाऊ आपूर्ति श्रृंखला बनाने के लिए अपने कुछ साझेदार देशों के साथ मिलकर काम कर रहा है।

श्रृंगला ने कहा कि साझेदार देशों के साथ साझा की गयी टीकों की खुराकों की संख्या लगभग वही है जितनी भारत ने अपने घरेलू टीकाकरण कार्यक्रम में इस्तेमाल की हैं।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 मामलों के फिर से बढ़ने से हमारे देश में त्वरित टीकाकरण कार्यक्रम की आवश्यकता रेखांकित हुयी है और एक अप्रैल से हम 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों को यह सुविधा प्रदान करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19 crisis demonstrated that uplift of India is good for the world: Shringla

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे