आंध्र प्रदेश में पांच महीने बाद कोविड-19 के मामले 3,000 के पार

By भाषा | Updated: April 10, 2021 20:11 IST2021-04-10T20:11:14+5:302021-04-10T20:11:14+5:30

Kovid-19 cases cross 3,000 after five months in Andhra Pradesh | आंध्र प्रदेश में पांच महीने बाद कोविड-19 के मामले 3,000 के पार

आंध्र प्रदेश में पांच महीने बाद कोविड-19 के मामले 3,000 के पार

अमरावती, 10 अप्रैल आंध्र प्रदेश में शनिवार को सुबह नौ बजे तक समाप्त पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 3,309 नए मामले सामने आए हैं, जो कि पिछले पांच महीने में सबसे ज्यादा है। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,21,906 हो गई।

इस दौरान 12 मरीजों की मौत हुई जो पिछले माह में एक दिन के भीतर जान गंवाने वाले लोगों की सबसे अधिक संख्या है। इस अवधि में 1,053 मरीज संक्रमण मुक्त हुए।

स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि अब तक कुल 8,95,949 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और मृतकों की संख्या बढ़कर 7,291 हो गई। यहां अब 18,666 मरीजों का उपचार चल रहा है।

चित्तूर जिले में कोविड-19 के 740 नए मामले सामने आए हैं और पिछले 24 घंटे में तीन लोगों की मौत हो गई।

श्री वेंकेटेश्वर मंदिर के लिए प्रसिद्ध तिरुपति में संक्रमण के 319 नए मामले सामने आए हैं। यहां लोकसभा सीट पर उपचुनाव होना है। यहां सक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने 14 अप्रैल को प्रस्तावित अपनी चुनावी बैठक रद्द कर दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19 cases cross 3,000 after five months in Andhra Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे