कोविड-19: दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में एंटीबॉडी कॉकटेल इलाज शुरू

By भाषा | Updated: June 1, 2021 21:39 IST2021-06-01T21:39:51+5:302021-06-01T21:39:51+5:30

Kovid-19: Antibody cocktail treatment started at Delhi's Sir Ganga Ram Hospital | कोविड-19: दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में एंटीबॉडी कॉकटेल इलाज शुरू

कोविड-19: दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में एंटीबॉडी कॉकटेल इलाज शुरू

नयी दिल्ली, एक जून सर गंगाराम अस्पताल ने मंगलवार को कोरोना वायरस के रोगियों को मोनोक्लोनल एंटीबॉडी कॉकटेल (मैक) देना शुरू कर दिया। अस्पताल ने एक बयान में यह जानकारी दी।

अस्पताल गंभीर बीमारी के उच्च जोखिम वाले हल्के और मध्यम कोविड-19 लक्षणों वाले रोगियों को कासिरिविमैब और इमदेविमैब के संयोजन वाली दवा दे रहा है।

बयान में कहा गया है कि एक मरीज के लिए मैक की एक खुराक की एमआरपी 59,750 रुपये है।

भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) के अनुसार, रोगियों के चयन में यह बातें शामिल होगी कि रोगी के पास कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट हो, हल्के से मध्यम लक्षण वाले रोगी हो, रोगी 12 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग और उनका वजन कम से कम 40 किलोग्राम हो।

सर गंगाराम अस्पताल के अध्यक्ष (बीओएम) डॉ डीएस राणा ने कहा, "कंपनी रोशे/सिप्ला के दावों के अनुसार, हमें उम्मीद है कि बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए कोविड​​-19 के खिलाफ लड़ाई में मैक एक प्रमुख कारक होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Antibody cocktail treatment started at Delhi's Sir Ganga Ram Hospital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे