कोविड-19 : केरल में 9,445 नए मामले, आंध्र प्रदेश में आठ जबकि कर्नाटक में 13 मरीजों की मौत

By भाषा | Published: October 27, 2021 09:59 PM2021-10-27T21:59:58+5:302021-10-27T21:59:58+5:30

Kovid-19: 9,445 new cases in Kerala, eight in Andhra Pradesh while 13 patients died in Karnataka | कोविड-19 : केरल में 9,445 नए मामले, आंध्र प्रदेश में आठ जबकि कर्नाटक में 13 मरीजों की मौत

कोविड-19 : केरल में 9,445 नए मामले, आंध्र प्रदेश में आठ जबकि कर्नाटक में 13 मरीजों की मौत

तिरुवनंतपुरम/अमरावती/बेंगलुरू/हैदराबाद, 27 अक्टूबर केरल में बुधवार को कोविड-19 के 9,445 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 49,29,397 हो गई है।

सरकार ने मृतकों की संख्या में 622 मौतों को शामिल किया है, जिनकी गणना किसी कारणवश पहले नहीं हो सकी थी। राज्य में पिछले कुछ दिनों के दौरान महामारी से 93 और मरीजों की मौत दर्ज की गई जिन्हें मिलाकर अब तक राज्य में कुल 29,977 संक्रमितों की जान जा चुकी है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी।

विज्ञप्ति के मुताबिक केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 6,723 मरीज संक्रमणमुक्त हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 48,31,468 हो गई है। विज्ञप्ति में बताया कि राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 76,554 हो गयी है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य के 14 जिलों में से एर्णाकुलम में सर्वाधिक 1,517 नए मामले सामने आए। इसके बाद तिरुवनंतपुरम में 1,284, कोझिकोड में 961 और त्रिशूर में कोरोना वायरस संक्रमण के 952 नए मामले दर्ज किए गए।

विज्ञप्ति में कहा गया कि केरल में बीते 24 घंटे के दौरान 82,689 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई। राज्य में कुल 2,68,639 लोगों को निगरानी में रखा गया है, जिसमें से 8,280 लोग विभिन्न अस्पतालों में बने पृथक-वास में भर्ती हैं।

वहीं, आंध्र प्रदेश में बुधवार को कोविड-19 के 567 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,64,854 हो गई है। राज्य में महामारी से आठ और रोगियों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 14,364 हो गई है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 437 रोगी संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस प्राणघातक वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 20,45,713 हो गई है और उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 4,777 हो गई है।

आंध्र प्रदेश में संक्रमण के नए मामलों में लगातार गिरावट जारी है। दैनिक बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान पूर्वी गोदावरी जिले में सर्वाधिक 161 नए मामले सामने आए। इसके बाद चित्तूर जिले में 76 नए मामले दर्ज किए गए।

इस बीच, कर्नाटक में बुधवार को कोविड-19 के 282 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29,86,835 हो गयी, जबकि 13 और रोगियों की मौत होने से मृतकों की तादाद 38,037 पर पहुंच गयी।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक, कर्नाटक में बीते 24 घंटे के दौरान 349 रोगी संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 29,40,339 हो गयी।

कर्नाटक में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 8,430 है। बेंगलुरू शहरी क्षेत्र में सर्वाधिक 142 नए मामले सामने आए और छह रोगियों की मौत हुई।

कर्नाटक में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 6.44 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं, जिसमें से 4,90,315 लोगों ने बुधवार को टीका लगवाया।

वहीं, तेलंगाना में बुधवार को कोविड-19 के 186 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 6,70,829 हो गई। राज्य में संक्रमण से एक और मरीज की मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 3,951 हो गई।

राज्य सरकार द्वारा जारी एक बुलेटिन के मुताबिक, बृहद् हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में संक्रमण के सर्वाधिक 65 नए मामले सामने आए। इसके बाद करीमनगर जिले में 16 जबकि खम्मम जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 11 नए मामले सामने आए।

राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या अभी 4,164 है। तेलंगाना में बीते 24 घंटे के दौरान 41,392 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी। अब तक कुल 2,74,30,113 नमूनों की जांच की गई है।

तेलंगाना में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 122 मरीज संक्रमणमुक्त हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 6,62,714 हो गई। तेलंगाना में मृत्यु दर 0.58 प्रतिशत जबकि संक्रमण से ठीक होने की दर 98.79 प्रतिशत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: 9,445 new cases in Kerala, eight in Andhra Pradesh while 13 patients died in Karnataka

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे