कोविड-19 : तमिलनाडु में 619 नये मरीज मिले, कर्नाटक और आंध्र में दो-दो रोगियों की मौत

By भाषा | Updated: December 28, 2021 22:27 IST2021-12-28T22:27:34+5:302021-12-28T22:27:34+5:30

Kovid-19: 619 new patients found in Tamil Nadu, two patients each died in Karnataka and Andhra | कोविड-19 : तमिलनाडु में 619 नये मरीज मिले, कर्नाटक और आंध्र में दो-दो रोगियों की मौत

कोविड-19 : तमिलनाडु में 619 नये मरीज मिले, कर्नाटक और आंध्र में दो-दो रोगियों की मौत

चेन्नई/बेंगलुरु/अमरावती, 28 दिसंबर तमिलनाडु में मंगलवार को कोविड-19 के 619 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 27,45,261 हो गयी, जबकि संक्रमण से छह और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 36,750 पर पहुंच गयी।

राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन के अनुसार, तमिलनाडु में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 638 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 27,01,974 हो गयी। तमिलनाडु में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 6,537 हो गयी है।

राजधानी चेन्नई में 194 जबकि कोयम्बटूर में 84 नए मामले सामने आए।

संक्रमित होने वाले लोगों में कतर और पश्चिम बंगाल से दो-दो जबकि संयुक्त अरब अमीरात, यूक्रेन और नयी दिल्ली से लौटे एक-एक व्यक्ति शामिल हैं।

इस बीच, तमिलनाडु के चिकित्सा एवं परिवार कल्याण मंत्री एम सुब्रमण्यम ने कोरोना वायरस संक्रमण के फैलने के खतरे के मद्देनजर लोगों से नववर्ष समारोहों से दूर रहने की अपील की है। तमिलनाडु में अब तक कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के 34 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।

वहीं, कर्नाटक में मंगलवार को कोविड-19 के 356 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 30,05,232 हो गयी, जबकि दो और रोगियों की मौत होने से मृतकों की तादाद 38,318 पर पहुंच गयी।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक, कर्नाटक में बीते 24 घंटे के दौरान 347 रोगी संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 29,59,429 हो गयी। कर्नाटक में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 7,456 हो गयी है।

बेंगलुरू शहरी क्षेत्र में सर्वाधिक 269 नये मामले सामने आए और एक मरीज की मौत हुई। कर्नाटक में संक्रमण की दर 0.50 प्रतिशत है ,जबकि मृत्यु दर 0.56 प्रतिशत बनी हुई है।

इस बीच, आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 141 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,76,687 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को एक बुलेटिन में इसकी जानकारी दी। बुलेटिन में कहा गया है कि इस दौरान महामारी से दो और मरीजों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 14,492 हो गयी है।

बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 165 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिसके बाद स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 20,61,122 हो गयी है। इसमें कहा गया है कि उपचाराधीन रोगियों की संख्या घटकर 1,073 रह गई है।

इस दौरान विशाखापत्तनम और पश्चिम गोदावरी जिले में कोविड-19 के कारण एक-एक मरीज की मौत हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: 619 new patients found in Tamil Nadu, two patients each died in Karnataka and Andhra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे