कोविड-19: केरल में संक्रमण के 5,038 नए मामले, सिक्किम में एक दिन में किसी की मौत नहीं
By भाषा | Updated: December 8, 2021 20:22 IST2021-12-08T20:22:10+5:302021-12-08T20:22:10+5:30

कोविड-19: केरल में संक्रमण के 5,038 नए मामले, सिक्किम में एक दिन में किसी की मौत नहीं
तिरुवनंतपुरम/गंगटोक, आठ दिसंबर केरल में पिछले एक दिन में कोविड-19 से हुई 112 मौत दर्ज की गई तथा इस दौरान पूर्वोत्तर के राज्य मिजोरम में महामारी से किसी की मौत नहीं हुई। बुधवार को केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,038 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 51,67,063 हो गए।
कोविड से हुई 112 मौत में से 35 पिछले कुछ दिन में हुई और 77 मौतों को केंद्र के दिशा निर्देशों तथा उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के आधार पर महामारी से हुई मौत घोषित किया गया। इसके साथ ही केरल में कोविड मृतकों की संख्या 42,014 पर पहुंच गई। राज्य में अभी 40,959 मरीज उपचाराधीन हैं। इस बीच मिजोरम में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के आठ नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 32,390 हो गए।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले एक दिन में महामारी से किसी की मौत नहीं हुई। अब तक 405 मरीजों की मौत हो चुकी है तथा वर्तमान में 200 मरीज उपचाराधीन हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।