कोविड-19 : पंजाब में 48 नए मामले, तीन लोगों की मौत
By भाषा | Updated: November 12, 2021 01:24 IST2021-11-12T01:24:29+5:302021-11-12T01:24:29+5:30

कोविड-19 : पंजाब में 48 नए मामले, तीन लोगों की मौत
चंडीगढ़, 11 नवंबर पंजाब में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि संक्रमण के 48 नए मामले सामने आने से कुल मामलों की संख्या 6,02,695 पर पहुंच गयी।
एक चिकित्सा बुलेटिन के अनुसार, मौत के नए मामले होशियारपुर, लुधियाना और मोहाली से सामने आए। इसी के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 16,570 हो गयी।
बुलेटिन के अनुसार, राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 266 हो गयी है। संक्रमण से 21 मरीजों के उबरने के साथ ही संक्रमण मुक्त हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 5,85,859 हो गयी है।
केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में कोविड-19 के तीन नए मामले आने से संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 65,376 हो गयी। इस महामारी से किसी की मौत न होने के कारण मृतकों की संख्या 820 पर है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।