कोविड-19 : आंध्र प्रदेश में 4684 नए मामले, 36 लोगों की मौत

By भाषा | Published: June 23, 2021 07:32 PM2021-06-23T19:32:20+5:302021-06-23T19:32:20+5:30

Kovid-19: 4684 new cases in Andhra Pradesh, 36 people died | कोविड-19 : आंध्र प्रदेश में 4684 नए मामले, 36 लोगों की मौत

कोविड-19 : आंध्र प्रदेश में 4684 नए मामले, 36 लोगों की मौत

अमरावती, 23 जून आंध्रप्रदेश में बुधवार की सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 4684 नए मामले सामने आए जबकि 24 लोगों की मौत हुई है। इस अवधि के दौरान 7324 मरीज स्वस्थ हुए हैं। एक स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।

नवीनतम स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया कि कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,62,036 हो गई है, 17,98,380 व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं और कुल मृतकों की संख्या 12,452 हो चुकी है।

इसमें बताया गया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 51,204 रह गई है। इसके अनुसार पूर्वी गोदावरी जिले में पिछले 24 घंटे में 1171 नए मामले आए जबकि पश्चिम गोदावरी जिले में 660 मामले आए। चित्तूर में 493 नए मामले आए हैं।

अनंतपुरामु में जहां केवल 933 उपचाराधीन मामले हैं वहीं पूर्वी गोदावरी जिले में सर्वाधिक 9805 उपचाराधीन मरीज हैं जबकि चित्तूर में 7563 उपचाराधीन मरीज हैं।

बुलेटिन के अनुसार चित्तूर में सर्वाधिक आठ मरीजों की कोविड-19 से मौत हुई जबकि पूर्वी गोदावरी और कृष्णा जिलों में पांच-पांच मरीजों की, अनंतपुरामु, श्रीकाकुलम, एसपीएस नेल्लोर में तीन-तीन मरीजों की और कुर्नूल, प्रकाशम तथा विशाखापत्तनम में दो-दो मरीजों की मौत हुई।

इसमें कहा गया है कि गुंटूर, कडपा और पश्चिम गोदावरी जिले में एक-एक मरीज की कोरोना वायरस से मौत हुई। विजयनगर में कोविड-19 से एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: 4684 new cases in Andhra Pradesh, 36 people died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे