कोविड-19 : केरल में 3972 नये मामले, आंध्र में दो मरीजों की मौत

By भाषा | Updated: December 10, 2021 20:47 IST2021-12-10T20:47:08+5:302021-12-10T20:47:08+5:30

Kovid-19: 3972 new cases in Kerala, two patients died in Andhra | कोविड-19 : केरल में 3972 नये मामले, आंध्र में दो मरीजों की मौत

कोविड-19 : केरल में 3972 नये मामले, आंध्र में दो मरीजों की मौत

तिरुवनंतपुरम/अमरावती/कोहिमा, 10 दिसंबर केरल में शुक्रवार को कोविड-19 के 3,972 नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 51,75,204 हो गई है। वहीं, संक्रमण से 340 और मौतों के बाद मृतक संख्या बढ़कर 42,579 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी।

मौत के नए मामलों में 309 ऐसे मामले में भी शामिल हैं जिन्हें किन्हीं कारणवश पूर्व में मृतक संख्या में नहीं जोड़ा गया था। इनमें से 31 मरीजों की मौत पिछले कुछ दिनों में हुई।

विज्ञप्ति के मुताबिक केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 4,836 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 51,04,456 हो गई है। विज्ञप्ति में बताया गया है कि राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 39,341 हो गयी है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य के 14 जिलों में से तिरुवनंतपुरम में सर्वाधिक 690 नये मामले सामने आए। इसके बाद एर्णाकुलम में 658 जबकि कोझिकोड में कोरोना वायरस संक्रमण के 469 नये मामले दर्ज किए गए।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि केरल में बीते 24 घंटे के दौरान 66,788 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई। राज्य में कुल 1,61,893 लोगों को निगरानी में रखा गया है, जिसमें से 4,593 लोग विभिन्न अस्पतालों में बने पृथक-वास में भर्ती हैं।

वहीं, आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 142 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,74,552 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को एक बुलेटिन में इसकी जानकारी दी।

बुलेटिन में कहा गया है कि महामारी से दो और मरीजों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 14,462 हो गयी।

बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 188 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिसके बाद स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 20,58,101 हो गयी है। इसमें कहा गया है कि उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,989 हो गई है। आंध्र प्रदेश में नौ महीने के बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या दो हजार से कम हुई है।

बुलेटिन के मुताबिक, संक्रमण के नए मामलों में गुंटूर जिले में सर्वाधिक 28 नए मामले सामने आए। इसके बाद पूर्वी गोदावरी में 21, पश्चिम गोदावरी और अनंतपुरामू में 17-17, चित्तूर में 14, कृष्णा में 13 जबकि विशाखापत्तनम में कोरोना वायरस संक्रमण के 10 नए मामले सामने आए।

कृष्णा और चित्तूर जिले में कोविड-19 के एक-एक मरीज की मौत हुई।

इस बीच, नगालैंड में शुक्रवार को कोविड-19 के तीन नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 32,146 हो गयी। वहीं, राज्य में संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतक संख्या भी 699 पर स्थिर रही। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी के मुताबिक नगालैंड में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के सात मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिससे राज्य में संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 30,275 हो गई है।

बुलेटिन में बताया गया है कि राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 106 है। राज्य टीकाकरण अधिकारी ऋतु थुर्री के मुताबिक नगालैंड में अब तक 7,49,454 लोग कोविड-19 रोधी टीका लगवा चुके हैं। राज्य में अब तक कुल 4,06,652 नमूनों की कोविड-19 जांच हो चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: 3972 new cases in Kerala, two patients died in Andhra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे