कोविड-19 : पंजाब में 27 नए मामले, दो मरीजों की मौत

By भाषा | Updated: October 10, 2021 22:49 IST2021-10-10T22:49:56+5:302021-10-10T22:49:56+5:30

Kovid-19: 27 new cases in Punjab, two patients died | कोविड-19 : पंजाब में 27 नए मामले, दो मरीजों की मौत

कोविड-19 : पंजाब में 27 नए मामले, दो मरीजों की मौत

चंडीगढ़, 10 अक्टूबर पंजाब में रविवार को कोरोना वायरस से दो और मरीजों की मौत हो गयी जबकि 27 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 6,01,876 पर पहुंच गयी है।

एक मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, अमृतसर और गुरदासपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। संक्रमण के नए मामलों में से पठानकोट में नौ मामले आए जबकि रूपनगर और मोहाली से तीन-तीन मामले आए।

बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 234 है। इस बीमारी से 22 लोगों के स्वस्थ होने के साथ ही संक्रमण मुक्त हो चुके लोगों की संख्या 5,85,111 हो गयी है।

इस बीच, चंडीगढ़ में कोविड-19 के दो नए मामले आने से महामारी के मामलों की संख्या 65,279 हो गयी है। केंद्र शासित प्रदेश में मृतकों की संख्या 820 है। शहर में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 38 है, जबकि 64,421 लोग अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: 27 new cases in Punjab, two patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे