कोविड-19: तमिलनाडु में 1,449, कर्नाटक में 523 और तेलंगाना में 218 नए मामले सामने आए

By भाषा | Published: October 5, 2021 08:40 PM2021-10-05T20:40:02+5:302021-10-05T20:40:02+5:30

Kovid-19: 1,449 new cases were reported in Tamil Nadu, 523 in Karnataka and 218 in Telangana | कोविड-19: तमिलनाडु में 1,449, कर्नाटक में 523 और तेलंगाना में 218 नए मामले सामने आए

कोविड-19: तमिलनाडु में 1,449, कर्नाटक में 523 और तेलंगाना में 218 नए मामले सामने आए

चेन्नई/हैदराबाद/बेंगलुरु, पांच अक्टूबर तमिलनाडु में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,449 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 26,71,411 हो गई। इसके अलावा 16 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की कुल तादाद 35,682 तक पहुंच गई।

वहीं, तेलंगाना में मंगलवार को 218 और लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 6,66,971 तक पहुंच गई है। एक और रोगी की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 3,924 हो गई है।

तमिलनाडु के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 1,548 लोगों को छुट्टी दी गई, जिसके बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 26,18,980 हो गई। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 16,749 हो गई। बीते 24 घंटे में कुल 1,46,735 नमूनों की जांच की गई। अब तक 4,77,45,420 जांच की जा चुकी हैं।

तेलंगाना सरकार के एक बुलेटिन के अनुसार 248 लोगों से संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 6,58,657 हो गई। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 4,390 है। मंगलवार को 46,578 नमूनों की जांच की गई। अब तक कुल 2,65,89,959 जांच की जा चुकी है।

कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 523 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 29,78,808 हो गई। इसके अलावा 14 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की कुल तादाद 37,845 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को कहा कि दिनभर में 575 लोगों को छुट्टी मिलने के बाद राज्य में ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 29,29,008 हो गई है। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 11,926 है।

इस बीच, गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण के 86 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,76,767 हो गई। इसके अलावा दो रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 3,322 तक पहुंच गई है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दिनभर में कम से कम 66 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी मिलने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 1,72,698 हो गई। उपचाराधीन रोगियों की कुल संख्या 747 है। दिनभर में 4,256 नमूनों की जांच की गई। अबतक कुल 13,73,627 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: 1,449 new cases were reported in Tamil Nadu, 523 in Karnataka and 218 in Telangana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे