कोविड-19:पंजाब में 1,230, जम्मू-कश्मीर में 906, हिमाचल प्रदेश में 505 और हरियाणा में 463 नए मामले

By भाषा | Published: June 11, 2021 11:18 PM2021-06-11T23:18:59+5:302021-06-11T23:18:59+5:30

Kovid-19: 1,230 in Punjab, 906 in Jammu and Kashmir, 505 in Himachal Pradesh and 463 new cases in Haryana | कोविड-19:पंजाब में 1,230, जम्मू-कश्मीर में 906, हिमाचल प्रदेश में 505 और हरियाणा में 463 नए मामले

कोविड-19:पंजाब में 1,230, जम्मू-कश्मीर में 906, हिमाचल प्रदेश में 505 और हरियाणा में 463 नए मामले

श्रीनगर/शिमला/चंडीगढ़, 11 जून कोविड-19 के पंजाब में 1,230, जम्मू-कश्मीर में 906, हिमाचल प्रदेश में 505 और हरियाणा में 463 नए मामले सामने आए हैं। राज्यों के स्वास्थ्य बुलेटिन से यह जानकारी मिली है।

पंजाब में शुक्रवार को कोविड-19 के 1,230 नए मामले सामने आए हैं और 59 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,85,986 जबकि मरने वालों का आंकड़ा 15,435 पर पहुंच गया ।

लुधियाना में सबसे ज्यादा 140, इसके बाद अमृतसर में 103, जालंधर में 101 और पटियाला से 91 मामले सामने आए हैं। राज्य में 15,306 मरीजों का उपचार चल रहा है और संक्रमण दर 2.05 फ़ीसदी है।

वहीं राजधानी चंडीगढ़ में कोविड-19 के 70 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 60,998 हो गई। वहीं तीन और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 786 हो गई। यहां अब 564 मरीजों का उपचार चल रहा है।

केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को कोविड-19 के 906 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,05,772 हो गई। वहीं 17 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,160 हो गई।

नए मामलों में से 244 मामले जम्मू संभाग जबकि कश्मीर संभाग से 662 मामले सामने आए हैं। केंद्रशासित प्रदेश में 17,585 मरीजों का उपचार चल रहा है। अब तक 2,84,027 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 के 505 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,97,943 हो गई। वहीं नौ और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 3,351 हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में फिलहाल 5,879 मरीजों का उपचार चल रहा है। वहीं अब तक 1,88,691 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

हरियाणा में कोविड-19 463 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,65,096 हो गई। वहीं संक्रमण से 43 और मरीजों की जान चली गई और मृतकों का आxकड़ा 8,904 पहुंच गया।

स्वास्थ्य विभाग के दैनिक बुलेटिन के अनुसार मृतकों में से सात पानीपत से जबकि पांच-पांच सिरसा और हिसार जिले से हैं। राज्य में फिलहाल 5,749 मरीजों का उपचार चल रहा है। बयान में बताया गया कि 7,50,443 मरीज अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और स्वस्थ होने की दर 98.08 फीसदी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: 1,230 in Punjab, 906 in Jammu and Kashmir, 505 in Himachal Pradesh and 463 new cases in Haryana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे