कोविड-19ः आंध्र प्रदेश में 104 और जम्मू-कश्मीर में 44 नए मामले सामने आए

By भाषा | Updated: February 2, 2021 20:51 IST2021-02-02T20:51:57+5:302021-02-02T20:51:57+5:30

Kovid-19: 104 new cases were reported in Andhra Pradesh and 44 in Jammu and Kashmir. | कोविड-19ः आंध्र प्रदेश में 104 और जम्मू-कश्मीर में 44 नए मामले सामने आए

कोविड-19ः आंध्र प्रदेश में 104 और जम्मू-कश्मीर में 44 नए मामले सामने आए

अमरावती, दो फरवरी कोविड-19 के आंध्र प्रदेश में 104 और जम्मू-कश्मीर में 44 नए मरीज सामने आए हैं। जबकि दोनों राज्यों में 2-2 मरीजों की संक्रमण से मौत हुई है।

आंध्र प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में मंगलवार सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में 104 नए मामले सामने आए जिसके बाद मरीजों की कुल संख्या 8,88,004 हो गई। जबकि 147 मरीज संक्रमण मुक्त हो गए। यहां अब इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 1,197 है।

वहीं दो और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 7,156 हो गई। गुंटूर और कृष्णा जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।

जम्मू-कश्मीर में संक्रमण के 44 नए मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही मंगलवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,24,594 हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि दो और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,938 हो गई। अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर जिले में सबसे ज्यादा 12 नए मामले सामने आए हैं। केंद्रशासित प्रदेश में फिलहाल 668 मरीजों का उपचार चल रहा है और अब तक 1,21,988 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: 104 new cases were reported in Andhra Pradesh and 44 in Jammu and Kashmir.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे