कोविड-19 : इंदौर में 100 साल की महिला ने लगवाया टीका 

By भाषा | Updated: April 2, 2021 15:06 IST2021-04-02T15:06:16+5:302021-04-02T15:06:16+5:30

Kovid-19: 100-year-old woman gets vaccinated in Indore | कोविड-19 : इंदौर में 100 साल की महिला ने लगवाया टीका 

कोविड-19 : इंदौर में 100 साल की महिला ने लगवाया टीका 

इंदौर (मध्यप्रदेश), दो अप्रैल कोविड-19 की नयी लहर के बढ़ते प्रकोप के बीच यहां शुक्रवार को 100 वर्षीय एक महिला को कोविड-19 रोधी टीका लगाया गया।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. तरुण गुप्ता ने बताया कि राज्य भर में कोविड-19 रोधी टीका लगवाने वालों में यह महिला सबसे उम्रदराज लोगों में से एक है।

उन्होंने बताया कि शहर के महालक्ष्मी नगर के पास एक रहवासी अपार्टमेंट में आयोजित शिविर में 100 साल की महिला को टीका लगाया गया। यह शिविर अपार्टमेंट के रहवासियों के लिए एक निजी अस्पताल ने लगाया था।

गुप्ता ने बताया कि शहर में 27 मार्च को 107 वर्षीय पुरुष को भी कोविड-19 का टीका लगाया जा चुका है।

अधिकारियों ने बताया कि इंदौर, राज्य में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिला है, जहां प्रशासन ने हर दिन 50,000 पात्र लोगों को महामारी का टीका लगाने का लक्ष्य तय किया है। जिले में टीकाकरण को रफ्तार देने के लिए शुक्रवार को रंगपंचमी के त्योहार से "टीकाकरण महोत्सव" की शुरुआत की गई है।

इस बीच, पिछले 24 घंटों के दौरान जिले में कोविड-19 के 682 नये मरीज मिले हैं। अधिकारियों के मुताबिक यह जिले में महामारी के दैनिक मामलों का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

उन्होंने बताया कि 682 नये मामलों के साथ ही जिले में महामारी के कुल मरीजों की तादाद बढ़कर 70,991 पर पहुंच गई है। इनमें से 965 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है।

जिले में कोविड-19 के प्रकोप की शुरुआत पिछले साल 24 मार्च से हुई, जब पहले चार मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: 100-year-old woman gets vaccinated in Indore

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे