कोविड: हिमाचल प्रदेश में 18 और मौत, 357 नए मरीज मिले
By भाषा | Updated: June 6, 2021 21:28 IST2021-06-06T21:28:15+5:302021-06-06T21:28:15+5:30

कोविड: हिमाचल प्रदेश में 18 और मौत, 357 नए मरीज मिले
शिमला, छह जून हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 से 18 और मरीजों की मौत के बाद राज्य में महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 3281 हो गया है जबकि 357 नए मामलों के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 195099 हो गई है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 8361 हो गई है।
अधिकारी ने कहा कि बीते 24 घंटों में 1459 और मरीजों के स्वस्थ होने के बाद संक्रमण से मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 183434 हो गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।