खत्म होने के कगार पर पहुंची दिल्ली में कोरोना वैक्सीन, नहीं मिला स्टॉक तो बंद हो जाएंगे वैक्सीनेशन सेंटर

By भाषा | Published: May 11, 2021 06:46 PM2021-05-11T18:46:22+5:302021-05-11T19:27:40+5:30

आम आदमी पार्टी (आप) की नेता आतिशी ने कहा कि अगर टीके की आपूर्ति नहीं की गई तो दिल्ली सरकार को मंगलवार शाम के बाद उन टीकाकरण केंद्रों को बंद करना पड़ेगा, जहां 18-44 आयुवर्ग के लोगों को कोवैक्सीन की खुराक दी जा रही है।

Kovaxin stores in Delhi for people between 18 and 44 years out, 125 centers will have to be closed: AAP MLA | खत्म होने के कगार पर पहुंची दिल्ली में कोरोना वैक्सीन, नहीं मिला स्टॉक तो बंद हो जाएंगे वैक्सीनेशन सेंटर

आप विधायक आतिशी। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsआप विधायक आतिशी ने कहा कि दिल्ली के पास उपलब्ध कोवैक्सीन जल्द ही समाप्त हो जाएगी।आतिशी ने कहा कि दिल्ली में शनिवार को कोविड-रोधी टीके की 1.28 लाख से अधिक खुराक दी गईं। राष्ट्रीय राजधानी में अब तक टीके की करीब 39 लाख खुराक दी जा चुकी हैं।

दिल्ली में 18 से 44 वर्ष तक के लोगों के लिए कोवैक्सीन का भंडार खत्म हो गया है। जिन 125 स्थानों पर कोरोना वायरस का टीका लगाया जा रहा था उन्हें बंद करना पड़ेगा। यह बात मंगलवार को आप विधायक आतिशी ने कही। ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में आतिशी ने कहा कि दिल्ली को मंगलवार शाम तक केंद्र से कोविशील्ड की 2.67 लाख और खुराक मिलेंगी। 

उन्होंने कहा कि हमारे पास 18 से 44 वर्ष तक के लोगों के लिए कोवैक्सीन का भंडार खत्म हो गया है और मंगलवार शाम के बाद 125 केंद्रों को बंद करना पड़ेगा जहां यह टीका लगाया जा रहा था। आम आदमी पार्टी (आप) की नेता ने केंद्र से आग्रह किया कि कोवैक्सीन और कोविशील्ड के भंडार को पूरा किया जाए, ‘‘अन्यथा हमारे पास टीकाकरण अभियान रोकने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा।’’ 

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में दस मई को 1.39 लाख से अधिक लोगों को टीका दिया गया जो टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद एक दिन में सर्वाधिक आंकड़ा है। उन्होंने कहा, '' मंगलवार शाम के बाद दिल्ली सरकार को उन टीकाकरण केंद्रों को बंद करना पड़ेगा जहां इस आयुवर्ग के लोगों को कोवैक्सीन टीका लगाया जा रहा है। हमें चार दिन बाद उन टीकाकरण केद्रों को भी बंद करना पड़ेगा, जहां कोविशील्ड की खुराक दी जा रही है।'' 

आप नेता ने कहा कि दिल्ली सरकार ने पहले ही टीका निर्माताओं भारत बायोटेक और सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया को 1.34 करोड़ खुराकों की खरीद का ऑर्डर दिया हुआ है। उन्होंने कहा, '' हमे उम्मीद है कि केंद्र सरकार जल्द ही और अधिक टीके उपलब्ध कराएगी।'' 

Web Title: Kovaxin stores in Delhi for people between 18 and 44 years out, 125 centers will have to be closed: AAP MLA

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे