'मुझे लगा आप पुरानी ममता बनर्जी स्टाइल में दखल देंगी', कोलकाता रेप-मर्डर केस में सरकार के रुख से आहत हुए TMC सांसद ने दिया इस्तीफा

By आकाश चौरसिया | Updated: September 8, 2024 14:47 IST2024-09-08T13:19:21+5:302024-09-08T14:47:36+5:30

Kolkata Rape-Muder Case: इस केस में बंगाल सरकार के फैसले और कार्रवाई से आहत होकर राज्यसभा सांसद और टीएमसी नेता ने संसद से और सक्रिय राजनीति से इस्तीफे का ऐलान कर दिया है। इस बात का जिक्र उन्होंने अपने पत्र में भी किया।

Kolkata Rape-Murder Case TMC Rajya Sabha MP Jawahar Sircar offers resign to Mamta Banerjee | 'मुझे लगा आप पुरानी ममता बनर्जी स्टाइल में दखल देंगी', कोलकाता रेप-मर्डर केस में सरकार के रुख से आहत हुए TMC सांसद ने दिया इस्तीफा

फोटो क्रेडिट- एक्स

Highlightsबंगाल सरकार के रुख से परेशान होकर राज्यसभा सांसद ने दिया इस्तीफा ममत बनर्जी को पुरानी स्टाइल के बारे में भी याद दिलायाकहा- पार्टी में बहुत से लीडर हैं, जो अधिग्रहण कर रहें और संपत्ति बना रहे हैं

Kolkata Rape-Muder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुए रेप कांड पर ममता सरकार के एक्शन और लापरवाही से हैरान होते हुए टीएमसी सांसद जवाहर सिरकार ने पार्टी से संसद सदस्य और राजनीति से इस्तीफा का ऐलान कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने यह पत्र सीधे सीएम ममता बनर्जी के नाम लिखा और इसमें उन सभी बातों का जिक्र किया, जिसे लेकर पश्चिम बंगाल की जनता और जूनियर डॉक्टर सड़कों पर आ गए थे। हालांकि, उन्होंने ये भी बताया कि किस तरह से पंचायत स्तर के नेताओं और निगम स्तर पर लीडरों ने अकूत संपत्ति बनाई।  

ममता बनर्जी को लिखा पत्र

जवाहर सरकार ने ममता बनर्जी को लिखे पत्र में कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि आरजी कर अस्पताल में हुई दरिंदगी को लेकर वह तुरंत कोई ठोस कदम उठाएंगी। वह पुरानी ममता बनर्जी की तरह इस पर एक्शन लेंगी। लेकिन, उन्होंने तुरंत कोई कदम नहीं उठाया। कदम उठाया भी तो बहुत देर हो चुकी थी। उन्होंने उम्मीद जताई की राज्य में जल्द ही शांति बहाल होनी चाहिए और दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए।

उन्होंने कहा, आरजी कर अस्पताल में हुई भयानक घटना से पीड़ित हूं और ममत बनर्जी की पुरानी शैली में आंदोलनकारी जूनियर डॉक्टर के साथ आपके सीधे हस्तक्षेप की उम्मीद कर रहा था। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। 

जवाहर सरकार ने अपने पत्र में कहा कि कोलकाता में हो रहे विरोध प्रदर्शन ने बंगाल को झकझोर दिया है। वह टीएमसी सरकार के कुछ पसंदीदा लोगों और भ्रष्ट लोगों के अनियंत्रित दबंग रवैये के खिलाफ जनता के गुस्से का प्रतिबिंब है। 

Web Title: Kolkata Rape-Murder Case TMC Rajya Sabha MP Jawahar Sircar offers resign to Mamta Banerjee

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे