कोलकाता मेट्रो सोमवार से शुक्रवार तक व्यस्त समय में पांच-पांच मिनट के अंतराल पर ट्रेनें चलाएगी

By भाषा | Updated: August 11, 2021 20:59 IST2021-08-11T20:59:33+5:302021-08-11T20:59:33+5:30

Kolkata Metro will run trains at an interval of five minutes during peak hours from Monday to Friday | कोलकाता मेट्रो सोमवार से शुक्रवार तक व्यस्त समय में पांच-पांच मिनट के अंतराल पर ट्रेनें चलाएगी

कोलकाता मेट्रो सोमवार से शुक्रवार तक व्यस्त समय में पांच-पांच मिनट के अंतराल पर ट्रेनें चलाएगी

कोलकाता,11 अगस्त पिछले कुछ हफ्तों में यात्रियों की संख्या में लगातार वृद्धि होने के मद्देनजर कोलकाता मेट्रो ने सोमवार से शुक्रवार तक व्यस्त समय के दौरान पांच-पांच मिनट के अंतराल पर ट्रेनें चलाने का फैसला किया है।

कोलकाता मेट्रो के प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए 13 अगस्त से दैनिक बेड़े में आठ और ट्रेनें शामिल की जाएंगी। उन्होंने कहा, ‘‘मेट्रो अब सोमवार से शुक्रवार तक 220 के बजाय 228 फेरों (114 अप और 114 डाउन) का परिचालन करेगी, ताकि यात्री सुगमता से यात्रा कर सकें। सुबह और शाम के व्यस्त समय में पांच-पांच मिनट के अंतराल पर ट्रेनें चलेंगी।’’

अधिकारी ने कहा कि 228 में से कम से कम 150 ट्रेनें कवि सुभाष-दक्षिणेश्वर खंड से गुजरेंगी और बाकी सेवाएं उत्तर में दमदम तक रहेंगी। उन्होंने कहा कि शनिवार को कवि सुभाष और दक्षिणेश्वर खंड के बीच, केवल आवश्यक कर्मचारियों के लिए 104 रखरखाव विशेष ट्रेनें उपलब्ध होंगी, रविवार को कोई ट्रेन नहीं होगी।

पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा कोविड-19 प्रतिबंधों में ढील के बाद मेट्रो रेलवे का परिचालन फिर से शुरू होने के बाद से यात्रियों की संख्या में लगातार वृद्धि हुई है। प्रवक्ता ने कहा कि छह अगस्त को कवि सुभाष और दक्षिणेश्वर के बीच दो लाख लोगों ने यात्राएं कीं और सोमवार को यात्रियों की संख्या 2.14 लाख से अधिक हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kolkata Metro will run trains at an interval of five minutes during peak hours from Monday to Friday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे