Kolkata Doctor Rape-Murder case live updates: हमें न्याय दो, सीबीआई जांच कराओ..., सड़क पर छात्र, देश भर में हड़ताल और प्रदर्शन शुरू, देखें तस्वीरें और वीडियो
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 12, 2024 06:29 PM2024-08-12T18:29:21+5:302024-08-12T18:30:39+5:30
Kolkata Doctor Rape-Murder case live updates: ‘फेडरेशन ऑफ रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया’ (फोरडा) ने हड़ताल का समर्थन किया है और सोमवार को वैकल्पिक सेवाओं को रोकने का देशव्यापी आह्वान किया है।
Kolkata Doctor Rape-Murder case live updates: दिल्ली में 10 सरकारी अस्पतालों के चिकित्सकों ने कोलकता में एक रेजीडेंट डॉक्टर के दुष्कर्म एवं हत्या मामले को लेकर सोमवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी। रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) ने एक बयान में बताया कि मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, वीएमएमसी और सफदरजंग हॉस्पिटल, दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल, जीटीबी, इहबास, डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर मेडिकल कॉलेज तथा राष्ट्रीय क्षय एवं श्वसन रोग संस्थान के चिकित्सक सुबह नौ बजे शुरू हुई इस हड़ताल में शामिल हैं। आरडीए के अनुसार, अनिश्चतकालीन हड़ताल के दौरान सभी बाह्यरोगी विभाग (ओपीडी), ऑपरेशन थिएटर और वार्ड ड्यूटी बंद रहेगी, लेकिन आपातकालीन सेवाएं सामान्य दिनों की तरह चालू रहेंगी, ताकि यह सुनिश्चित हो कि आपात चिकित्सा वाले रोगियों को परेशानी न हो।
#BengalHorror
— Indian Doctor🇮🇳 (@Indian__doctor) August 11, 2024
Yesterday A surgery PGT who was doing silent protest in #RGKR#kolkata ,this is what Police have done with him. He was also beaten after locking the gate!
This cant be acceptable!
Stand for Truth ..@KolkataPolice@CPKolkatapic.twitter.com/jrz0BeF5Rb
Since we doctors got nobody's back, we have our unity!
— Anxious medico (@Anjali_Lhmc) August 12, 2024
Come rain or shine 💪#BengalHorror
No safety=No work@FordaIndia@AIIMSRDA@MamcRda@rdalhmc@RDA_SJHpic.twitter.com/QDbvysmSk5
फेडरेशन ऑफ रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (फोरडा) ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ड्यूटी के दौरान एक परास्नातक प्रशिक्षु चिकित्सक के दुष्कर्म और हत्या मामले को लेकर यह कदम उठाया है। पश्चिम बंगाल के इस सरकारी अस्पताल के सेमीनार हॉल में बृहस्पतिवार रात को 32 वर्षीय डॉक्टर का शव अर्द्ध नग्न हालत में मिला था।
#BengalHorror
— Abhishek Ranjan (@Abhishekrjn15au) August 12, 2024
The Medical System of Bengal has Completely Come to a Standstill at This Time, Due to Heinous Crime Against Female Doctor of #RGKAR Medical College #Kolkata
Situation of Bengal Medical College Right Now ;
No SAFETY = NO DUTY!!
We Want Justice !!#MedTwitterpic.twitter.com/7mIpOxDd8u
बयान में कहा गया है, ‘‘आरजी कर में हमारे सहकर्मियों के साथ एकजुटता व्यक्त करते हुए, हम 12 अगस्त से अस्तपालों में वैकल्पिक सेवाओं के देशव्यापी निलंबन की घोषणा करते हैं। यह निर्णय सोच-समझकर लिया गया है। यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि हमारी आवाज सुनी जाए और न्याय एवं सुरक्षा की मांगों को बिना किसी देरी के स्वीकार किया जाए।’’
चिकित्सक दुष्कर्म-हत्या मामला : बंगाल में चौथे दिन भी अस्पतालों में हड़ताल जारी
पश्चिम बंगाल में एक महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म और उसकी हत्या के विरोध में और घटना की मजिस्ट्रेट जांच की मांग को लेकर जूनियर चिकित्सक, प्रशिक्षु और परास्नातक प्रशिक्षु चिकित्सकों की हड़ताल सोमवार को लगातार चौथे दिन भी जारी रहने के कारण अस्पतालों में सेवाएं बाधित हैं।
सूत्रों ने बताया कि पिछले तीन दिन से जूनियर चिकित्सक आपात ड्यूटी कर रहे थे लेकिन सोमवार को सुबह से उन्होंने आपात सेवाएं भी रोक दी हैं। आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के एक प्रदर्शनरत जूनियर चिकित्सक ने कहा, ‘‘हम अपनी सहकर्मी के हत्या मामले की सीबीआई या किसी मौजूदा मजिस्ट्रेट से निष्पक्ष जांच कराना चाहते हैं। हम पुलिस की मौजूदा जांच से असंतुष्ट हैं। न्याय मिलने तक और जब तक राज्य सरकार सभी चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों की फुलप्रूफ सुरक्षा सुनिश्चित नहीं करती, हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा।’’
Doctors of AIIMS Delhi demands immediate justice for our colleague, who was brutally assaulted & murdered
— Dr Vivek Pandey (@Vivekpandey21) August 12, 2024
Doctors are not safe in their own working environment. Our demands r simple: No justice,No protection, hence no services#MedTwitter#RGKarHospital#Kolkata#kolkatahorrorpic.twitter.com/pq8TkuSFsi
आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के अंदर शुक्रवार को सुबह परास्नातक प्रशिक्षु महिला चिकित्सक का शव मिला था। इस मामले में शनिवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, जो अस्पताल परिसर में अक्सर आने वाला एक बाहरी व्यक्ति था। इस स्थिति से निपटने के लिए राज्य सरकार ने सभी वरिष्ठ चिकित्सकों की छुट्टी रद्द कर दी है।
"Case to go to CBI if Kolkata police can't solve it by Sunday," says CM Mamata Banerjee on rape-murder of junior doctor in Kolkata
— ANI Digital (@ani_digital) August 12, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/O4eFp11asV#MamataBanerjee#Kolkata#doctormurdercasepic.twitter.com/v6iYmvNjLp
एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हमारे वरिष्ठ चिकित्सक ड्यूटी पर हैं और हम उम्मीद करते हैं कि वे मरीजों की भीड़ से निपट लेंगे। उन्हें स्थिति सामान्य होने तक काम करने का निर्देश दिया गया है।’’ सोमवार को राज्य सरकार के अस्पतालों के बाह्यरोग विभागों में बड़ी संख्या में मरीज पहुंचे। प्रदर्शन कर रहे चिकित्सकों को देशभर के विभिन्न हिस्सों से समर्थन मिल रहा है।