Kolkata Doctor Rape Murder Case Live Updates: अंतिम संस्कार के बाद रात पौने 12 बजे प्राथमिकी दर्ज क्यों?, सुप्रीम कोर्ट में सीबीआई क्लोजर रिपोर्ट में खुलासा, 9 मुख्य बातें

By सतीश कुमार सिंह | Updated: August 22, 2024 12:43 IST2024-08-22T12:42:04+5:302024-08-22T12:43:05+5:30

Kolkata Doctor Rape Murder Case Live Updates: उच्चतम न्यायालय ने कोलकाता में चिकित्सक से बलात्कार और उसकी हत्या के मामले संबंधी याचिका पर सुनवाई की।

Kolkata Doctor Rape Murder Case Live Updates Why was FIR registered after last rites 12-45 in night CBI closure report revealed Supreme Court 9 main points | Kolkata Doctor Rape Murder Case Live Updates: अंतिम संस्कार के बाद रात पौने 12 बजे प्राथमिकी दर्ज क्यों?, सुप्रीम कोर्ट में सीबीआई क्लोजर रिपोर्ट में खुलासा, 9 मुख्य बातें

photo-ani

HighlightsKolkata Doctor Rape Murder Case Live Updates: अस्पतालों में आने वाले सभी मरीजों के प्रति सहानुभूति रखता है।Kolkata Doctor Rape Murder Case Live Updates: अगर चिकित्सक काम नहीं करेंगे तो जन स्वास्थ्य ढांचा कैसे चल पाएगा?Kolkata Doctor Rape Murder Case Live Updates:  मृत पीड़िता के अंतिम संस्कार के बाद रात पौने 12 बजे प्राथमिकी दर्ज की गई।

Kolkata Doctor Rape Murder Case Live Updates: सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में स्नातकोत्तर चिकित्सक के साथ बलात्कार और हत्या के मामले में प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों से काम फिर से शुरू करने के लिए कहा है। उच्चतम न्यायालय ने चिकित्सक संगठनों को आश्वासन दिया कि राष्ट्रीय कार्यबल सभी हितधारकों की बात सुनेगा। आश्वासन दिया कि उनके दोबारा काम पर लौटने पर कोई प्रतिकूल कार्रवाई नहीं की जाएगी। प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के बाद देश भर में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। शीर्ष ने मामले का स्वत: संज्ञान लिया और चिकित्सा पेशेवरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दिशानिर्देशों की सिफारिश करने के लिए एक राष्ट्रीय टास्क फोर्स का गठन किया। पूरे भारत में डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित है।

Kolkata Doctor Rape Murder Case Live Updates: चिकित्सक बलात्कार-हत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट ने क्या-क्या कहा-

उच्चतम न्यायालय ने चिकित्सक संगठनों को आश्वासन दिया कि राष्ट्रीय कार्यबल सभी हितधारकों की बात सुनेगा।

उच्चतम न्यायालय ने कहा कि वह सरकारी अस्पतालों में आने वाले सभी मरीजों के प्रति सहानुभूति रखता है।

एम्स नागपुर के रेजिडेंट चिकित्सकों ने उच्चतम न्यायालय से कहा कि कोलकाता में चिकित्सक से बलात्कार एवं उसकी हत्या के मामले के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है।

उच्चतम न्यायालय ने प्रदर्शनकारी चिकित्सकों से पहले काम पर लौटने को कहा और एम्स नागपुर के वकील को आश्वासन दिया कि उनके काम पर लौटने के बाद कोई प्रतिकूल कार्रवाई नहीं की जाएगी।

उच्चतम न्यायालय ने पूछा कि अगर चिकित्सक काम नहीं करेंगे तो जन स्वास्थ्य ढांचा कैसे चल पाएगा?

उच्चतम न्यायालय ने कोलकाता बलात्कार-हत्या मामले में सीबीआई, पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा दायर स्थिति रिपोर्ट पर गौर किया।

सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने उच्चतम न्यायालय में कहा कि सबसे अधिक चौंकाने वाला तथ्य यह है कि मृत पीड़िता के अंतिम संस्कार के बाद रात पौने 12 बजे प्राथमिकी दर्ज की गई।

कोलकाता बलात्कार-हत्या मामला: सीबीआई ने उच्चतम न्यायालय से कहा कि राज्य पुलिस ने पीड़िता के माता-पिता से पहले कहा कि यह आत्महत्या का मामला है, फिर उसने कहा कि यह हत्या है।

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बलात्कार और हत्या की घटना को लेकर RML अस्पताल में डॉक्टरों की हड़ताल के कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Web Title: Kolkata Doctor Rape Murder Case Live Updates Why was FIR registered after last rites 12-45 in night CBI closure report revealed Supreme Court 9 main points

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे