जानिए कौन हैं सुनील शर्मा, जो बने हैं जम्मू-कश्मीर में भाजपा के पहले विपक्षी नेता

By रुस्तम राणा | Published: November 3, 2024 04:51 PM2024-11-03T16:51:24+5:302024-11-03T16:53:05+5:30

भाजपा के एक प्रवक्ता ने यहां विधायक दल की बैठक के बाद कहा, ‘‘सुनील शर्मा को भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया है। वह विधानसभा में विपक्ष के नेता होंगे।’’ 

Know who is Sunil Sharma, who has become the first opposition leader of BJP in Jammu and Kashmir | जानिए कौन हैं सुनील शर्मा, जो बने हैं जम्मू-कश्मीर में भाजपा के पहले विपक्षी नेता

जानिए कौन हैं सुनील शर्मा, जो बने हैं जम्मू-कश्मीर में भाजपा के पहले विपक्षी नेता

Highlightsजम्मू कश्मीर विधानसभा में भाजपा नेता शर्मा (47) का यह दूसरा कार्यकाल होगावह जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के पद्दर नागसेनी से विधायक हैंशर्मा 2014 से 2018 तक पीडीपी-भाजपा गठबंधन सरकार में राज्य मंत्री थे

श्रीनगर: पूर्व मंत्री सुनील शर्मा को रविवार को जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक दल का नेता चुना गया। किश्तवाड़ जिले के पद्दर नागसेनी से विधायक शर्मा का जम्मू-कश्मीर विधानसभा में विपक्ष का नेता बनना तय है। भाजपा के एक प्रवक्ता ने यहां विधायक दल की बैठक के बाद कहा, ‘‘सुनील शर्मा को भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया है। वह विधानसभा में विपक्ष के नेता होंगे।’’ 

जम्मू कश्मीर विधानसभा में भाजपा नेता शर्मा (47) का यह दूसरा कार्यकाल होगा। शर्मा ने केंद्र शासित प्रदेश में 2022 के परिसीमन प्रक्रिया के बाद नव गठित निर्वाचन क्षेत्र पद्दर नागसेनी से मामूली अंतर से जीत हासिल की। शर्मा 2014 से 2018 तक पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी)- भाजपा गठबंधन सरकार में राज्य मंत्री थे। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि नरिंदर सिंह विधानसभा उपाध्यक्ष पद के लिए पार्टी के उम्मीदवार होंगे। विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद, शर्मा ने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें यह जिम्मेदारी देने के लिए वह पार्टी के केंद्रीय और राज्य नेतृत्व के आभारी हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘अपने विधायक साथियों के सहयोग, अनुभव और आशीर्वाद से मैं अपने कर्तव्यों का निर्वहन करूंगा। पार्टी की नीतियों और लोगों की आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए हम विधानसभा में और बाहर भी लोगों की आवाज बनेंगे।’’ विधानसभा में अपनी प्राथमिकताओं के बारे में पूछे जाने पर शर्मा ने कहा, ‘‘मुझे अभी-अभी (विधायक दल का नेता) चुना गया है। लड़ाई कल शुरू होगी। हमें देखना होगा कि दुश्मन कहां छिपा है और हम उसी के अनुसार हमला करेंगे।’’ 

Web Title: Know who is Sunil Sharma, who has become the first opposition leader of BJP in Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे