जानिए कौन थे भय्यूजी महाराज, संन्यास लेने के बाद की थी दूसरी शादी, जीते थे शान-औ-शौकत भरा जीवन

By रामदीप मिश्रा | Published: June 12, 2018 04:05 PM2018-06-12T16:05:30+5:302018-06-12T16:26:55+5:30

Spiritual Leader Bhaiyyuji Maharaj: भय्यूजी महाराज का मुख्य आश्रम इंदौर स्थित बापट चौराहे पर बना हुआ है। सदगुरु दत्त धार्मिक ट्रस्ट उनके ही तत्वाधान में चलाया जा रहा था।

know about spiritual leader bhaiyyuji maharaj who commit to suicide today | जानिए कौन थे भय्यूजी महाराज, संन्यास लेने के बाद की थी दूसरी शादी, जीते थे शान-औ-शौकत भरा जीवन

Who was Bhaiyyuji Maharaj| Spiritual Leader Bhaiyyuji Maharaj| Bhaiyyaji Maharaj Age| Bhaiyyaji Maharaj Biography|

Highlightsभय्यूजी महाराज उन पांच संतों में एक हैं, जिन 5 संतों को कुछ महीनों पहले मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने राज्यमंत्री का दर्जा दिया था। भय्यूजी महाराज ने 2011 में लोकपाल आंदोलन को खत्म कराने के लिए बड़ी भूमिका निभाई थी।भय्यूजी महाराज का मुख्य आश्रम इंदौर स्थित बापट चौराहे पर बना हुआ है।

भोपाल, 12 जूनः मशहूर आधात्मिक गुरु भय्यूजी महाराज ने मंगलावर को आत्महत्या कर ली। उनका वास्तविक नाम उदय सिंह देशमुख है। उनका मध्य प्रदेश के शुजालपुर में हुआ, जिनका नाम कॉरपोरेट जगत और मॉडलिंग की दुनिया में भी चर्चा में रहा। हालांकि बाद में यह सब छोड़कर समाज सुधार के अभियान से जुड़ गए। इसके बाद उनका नया नाम भय्यूजी महाराज दिया गया।

ये भी पढ़ें-मध्य प्रदेशः आध्यात्मिक गुरु भय्यू महाराज ने की खुदकुशी, शिवराज सरकार ने दिया था राज्यमंत्री का दर्जा

शिवराज सरकार में मिला था राज्यमंत्री का दर्जा

भय्यूजी महाराज उन पांच संतों में एक हैं, जिन 5 संतों को कुछ महीनों पहले मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने राज्यमंत्री का दर्जा दिया था। उन्होंने दो शादियां भी की थीं। उनकी शान ओ शौकत में कोई कमी नहीं थी और जब भी बाहर निकलते तो महंगी-महंगी गाड़ियां नजर आती थीं और उनके साथ कई फॉलोअर का काफिला चलता था। वे इतने फेमस संत होने के बावजूद उनका मॉर्डन अंदाज लोगों को बहुत पसंद आता था।

अन्ना आंदोलन को खत्म कराने में इनकी थी अहम भूमिका

भय्यूजी महाराज ने 2011 में लोकपाल आंदोलन को खत्म कराने के लिए बड़ी भूमिका निभाई थी। उन्होंने अनशन पर बैठे अन्ना हजारे को जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया था। इससे पहले भी वह मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तात्कालीन गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी  का भी उपवास तुड़वा चुके थे। उन्होंने सद्भावना उपवास पर बैठे मोदी का भी तुड़वाया था। 

ऐसे आए सुर्खियों में

भय्यूजी महाराज की पहली पत्नी का निधन 2015 में हो गया था, जिसके बाद उन्होंने दोबारा पिछले साल 30 अप्रैल को शादी की। इस शादी को लेकर वह चर्चा में आ गए थे। उन्होंने ग्वालियर की डॉ. आयुषी शर्मा के साथ सात फेरे लिए। उनके इस फैसले से हर कोई हैरान भौचक्का रह गया था क्योंकि उन्होंने एक साल पहले ही अपने सार्वजनिक जीवन से संन्यास लेने की घोषणा की थी।

ये भी पढ़ें-आत्महत्या से कुछ घंटे पहले तक एक्टिव था भैय्यू महाराज का फेसबुक, ये हैं आखिरी 5 एफबी पोस्ट

जानिए कौन हैं भय्यू महाराज?

भय्यूजी महाराज का मुख्य आश्रम इंदौर स्थित बापट चौराहे पर बना हुआ है। सदगुरु दत्त धार्मिक ट्रस्ट उनके ही तत्वाधान में चलाया जा रहा था। अपने ट्रस्ट के जरिए वह स्कॉलरशिप बांटते हैं। कैदियों के बच्चों को पढ़ाते हैं और किसानों को खाद-बीज मुफ्त बांटते हैं। वहीं, इस आश्रम में वीवीआईपी लोगों का अक्सर आना-जाना लगा रहता था। इनके आश्रम में पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देखमुख, शरद पवार, लता मंगेशकर, उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे, आशा भोंसले, अनुराधा पौडवाल, फिल्म एक्टर मिलिंद गुणाजी जैसे कई लोग आ चुके हैं। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें!

English summary :
Who was Spiritual Leader Bhaiyyuji Maharaj : Bhayyaji Maharaj's main ashram remains at Bapat intersection in Indore. The Sadguru Datta religious trust was run in its own right.


Web Title: know about spiritual leader bhaiyyuji maharaj who commit to suicide today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे