किसान क्रांति आंदोलन: नहीं रुकेगा विरोध प्रदर्शन, गाजियाबाद के सभी स्कूल-कॉलेज बंद करने का ऐलान

By भाषा | Published: October 3, 2018 12:57 AM2018-10-03T00:57:46+5:302018-10-03T00:57:46+5:30

हजारों की संख्या में किसान दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा पर मौजूद हैं। मंगलवार को उन्हें राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश से रोकने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया।

kisan kranti yatra Ghaziabad DM order, all schools will remain closed on Wednesday | किसान क्रांति आंदोलन: नहीं रुकेगा विरोध प्रदर्शन, गाजियाबाद के सभी स्कूल-कॉलेज बंद करने का ऐलान

किसान क्रांति आंदोलन: नहीं रुकेगा विरोध प्रदर्शन, गाजियाबाद के सभी स्कूल-कॉलेज बंद करने का ऐलान

गाजियाबाद, 02 अक्टूबर: किसान आंदोलन के मद्देनजर गाजियाबाद के सभी स्कूल और कॉलेज बुधवार को बंद रहेंगे। जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी ने मंगलवार को इस आशय का आदेश जारी किया। माहेश्वरी ने कहा, ‘‘किसान आंदोलन के मद्देनजर एहतियात के तौर पर बुधवार को गाजियाबाद के सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे।

हजारों की संख्या में किसान दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा पर मौजूद हैं। मंगलवार को उन्हें राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश से रोकने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया।

अपनी मांगों को लेकर राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश की कोशिश कर रहे हजारों किसानों ने मंगलवार को सरकार के इस आश्वासन से इत्तेफाक नहीं जताया कि मुख्यमंत्रियों की एक समिति उनकी मांगों पर विचार करेगी। 

दिल्ली-उत्तर प्रदेश की सीमा पर प्रदर्शनकारी किसानों से मिलने के बाद केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि सरकार किसानों की बात को आगे बढ़ाने का भरोसा दिला रही है।

Web Title: kisan kranti yatra Ghaziabad DM order, all schools will remain closed on Wednesday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे