कीर्ति आजाद ने पीएम मोदी पर किए गए ट्वीट 'न नर है न ही है ये नारी' को लेकर मांगी माफी, कही ये बात

By मनाली रस्तोगी | Published: December 23, 2022 07:57 PM2022-12-23T19:57:01+5:302022-12-23T19:58:23+5:30

कीर्ति आजाद ने शिलॉन्ग में पीएम मोदी की पोशाक पर अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगी।

Kirti Azad says for tweet on PM Modi | कीर्ति आजाद ने पीएम मोदी पर किए गए ट्वीट 'न नर है न ही है ये नारी' को लेकर मांगी माफी, कही ये बात

कीर्ति आजाद ने पीएम मोदी पर किए गए ट्वीट 'न नर है न ही है ये नारी' को लेकर मांगी माफी, कही ये बात

Highlightsजिस ट्वीट में कीर्ति आजाद ने पीएम मोदी की तस्वीर के साथ एक महिला की फूलों वाली पोशाक के साथ पोस्ट साझा किया था, उसे भी हटा लिया गया है।उन्होंने ट्वीट कर लिखा था, 'न नर है न ही है ये नारी, केवल है ये फैशन का पुजारी'।कीर्ति आजाद की टिप्पणी पर तृणमूल ने कहा कि वह आजाद की टिप्पणियों का समर्थन नहीं करती है और इसकी कड़ी निंदा करती है।

नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता कीर्ति आजाद ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खासी आदिवासी समुदाय की परंपरागत वेशभूषा पर अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगी और कहा कि  उनकी टिप्पणी को गलत समझा गया और लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "मेरे हालिया ट्वीट का गलत मतलब निकाला गया। इससे लोगों की भावनाएं आहत हुईं। उनसे मैं सॉरी कहता हूं।" 

उन्होंने आगे लिखा, "हमारी विविध संस्कृतियों के लिए अपार सम्मान और गर्व है। मेरी अनजाने में की गई टिप्पणी से हुई पीड़ा के लिए मुझे खेद है। मैं अपने संवैधानिक मूल्यों को हमेशा बनाए रखने के लिए काम करने की अपनी प्रतिज्ञा को दोहराता हूं। लोगों द्वारा उठाई गई चिंताओं पर विचार करने पर, मैं हर कदम पर हमारे संवैधानिक मूल्यों को कायम रखने की दिशा में काम करने की अपनी प्रतिज्ञा दोहराता हूं।"

कीर्ति आजाद ने ये भी लिखा, "टीएमसी ने हमेशा अलग-अलग पृष्ठभूमि के लोगों का सम्मान किया है और मैं तहे दिल से उन मूल्यों का समर्थन करता हूं जिनका पालन हमारे नेता करते हैं। पार्टी के एक सिपाही के रूप में मैंने हमेशा हमारे संविधान द्वारा निर्धारित पथ का अनुसरण किया है जो हमारी विविधता का सम्मान करने का आह्वान करता है। जो कुछ भी उस मार्ग से जाने-अनजाने विषयांतर प्रतीत होता है, वह नितांत खेदजनक है।"

जिस ट्वीट में कीर्ति आजाद ने पीएम मोदी की तस्वीर के साथ एक महिला की फूलों वाली पोशाक के साथ पोस्ट साझा किया था, उसे भी हटा लिया गया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था, 'न नर है न ही है ये नारी, केवल है ये फैशन का पुजारी'। वहीं, जैसे ही कीर्ति आजाद की टिप्पणी की आलोचना शुरू हुई वैसे ही तृणमूल ने कहा कि वह आजाद की टिप्पणियों का समर्थन नहीं करती है और इसकी कड़ी निंदा करती है।

इसी क्रम में पार्टी की ओर से ट्वीट किया गया, "हम भारत की विविधता को बनाए रखते हैं और हमारे राष्ट्र की जीवंत संस्कृति का सम्मान करते हैं। गर्व से, हम विविध लोगों की जातीय परंपराओं का जश्न मनाते हैं और उन्हें सशक्त बनाने का प्रयास करते हैं।"

Web Title: Kirti Azad says for tweet on PM Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे