सीबीआई और ईडी की जांच को झूठा बताने पर किरेन रिजिजू ने सीएम केजरीवाल की ली चुटकी, बोले- "आप तो कोर्ट के खिलाफ भी..."

By अंजली चौहान | Published: April 15, 2023 03:50 PM2023-04-15T15:50:00+5:302023-04-15T16:13:50+5:30

शनिवार को अरविंद केजरीवाल ने सीबीआई द्वारा उन्हें समन भेजे जाने पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गंभीर आरोप लगाए है। किरेन रिजिजू ने केजरीवाल के आरोपों पर चुटकी ली है।

Kiren Rijiju took a jibe at CM Kejriwal for calling CBI and ED investigation false said Let law takes it own course & we must believe in rule of law | सीबीआई और ईडी की जांच को झूठा बताने पर किरेन रिजिजू ने सीएम केजरीवाल की ली चुटकी, बोले- "आप तो कोर्ट के खिलाफ भी..."

फाइल फोटो

Highlightsकिरेन रिजिजू ने केजरीवाल के आरोपों पर किया पलटवार किरेनन रिजिजू ने कहा कि अगर वह दोषी साबित होते हैं तो क्या कोर्ट के खिलाफ भी जाएंगेअरविंद केजरीवाल ने सीबीआई, ईडी की कार्रवाई को बताया झूठा

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी और सीबीआई की जांच पर सवाल उठाए जाने के बाद राजनीतिक गलियारे में बयानबाजी का दौर तेज हो गया है।

केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने दिल्ली सीएम पर पलटवार करते हुए उनके आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सीबीआई और ईडी की कार्रवाई पर सवाल खड़ा कर रहे तो क्या कोर्ट के खिलाफ भी जाएंगे? केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सभी को कानून पर विश्वास रखना चाहिए। सीबीआई और ईडी कानून के तहत ही कार्रवाई करेंगी। 

दरअसल, शनिवार को अरविंद केजरीवाल ने सीबीआई द्वारा उन्हें समन भेजे जाने पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गंभीर आरोप लगाए है। किरेन रिजिजू ने केजरीवाल के आरोपों पर चुटकी लेते हुए कहा, "ईडी और सीबीआई के खिलाफ कोर्ट जाओगे और अगर कोर्ट भी खिलाफ गई तो कोर्ट के खिलाफ भी जाओगे?" 

इस बीच अरविंद केजरीवाल को दिल्ली आबकारी नीति में कथित घोटाले की पूछताछ के लिए सीबीआई ने कल पेश होने के लिए समन भेजा है। केजरीवाल ने कल सीबीआई ऑफिस में 11 बजे पहुंचने की बात कही है।

इसके अलावा, केजरीवाल ने सीबीआई के कार्रवाई को झूठा करार देते हुए कहा कि सीबीआई और ईडी झूठा केस बना कर मनीष सिसोदिया को फंसा रही है। दिल्ली में आबकारी नीति में कोई घोटाला नहीं हुआ है केवल सीबीआई अदालत में झूठा केस बना कर झूठे सबूत पेश कर रही है। 

दिल्ली सीएम ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अगर मैं भ्रष्ट आदमी हूं तो इस दुनिया में कोई भी ईमानदार शख्स नहीं है। बता दें कि आबकारी नीति मामले में 'आप' के दो मंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन न्यायिक हिरासत में हैं।

'आप' सीबीआई और ईडी के शराब नीति घोटाले में कथित घोटाले के आरोपों से लगातार इनकार कर रही है जबकि सीबीआई घोटाले का पूरा दावा कर रही है और मामले में अलग-अलग पहलू से जांच कर रही है।    

Web Title: Kiren Rijiju took a jibe at CM Kejriwal for calling CBI and ED investigation false said Let law takes it own course & we must believe in rule of law

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे