किन्नरों को हमला कर किया घायल, मामला दर्ज
By भाषा | Updated: May 16, 2021 21:09 IST2021-05-16T21:09:08+5:302021-05-16T21:09:08+5:30

किन्नरों को हमला कर किया घायल, मामला दर्ज
सोनीपत, 16 मई हरियाणा में गोहाना-सोनीपत मार्ग पर गांव बड़ौता के समीप दो बाइकों पर आए पांच अज्ञात युवकों ने गाड़ी से सोनीपत जा रहे किन्नरों पर कथित रूप से तेजधार हथियार से हमला कर दिया। हमले में दो किन्नरों सहित गाड़ी का चालक घायल हो गए हैं।
पुलिस प्रवक्ता जगजीत सिंह ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए गोहाना के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें रोहतक रेफर कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि किन्नर रोहतक जाने की बजाय अपने घर पर वापस चले गए।
प्रवक्ता के मुताबिक, एक किन्नर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके साथ दो अन्य किन्नर एक गाड़ी से गांव बड़ौता के समीप पहुंचे तो पीछे से एक बाइक पर दो युवक आए और उन्होंने गाड़ी के अगले शीशे पर ईंट मारी, जिसके बाद चालक ने गाड़ी रोक दी और तभी दूसरी बाइक पर तीन युवक तेजधार हथियार लेकर आए और उनपर हमला कर दिया।
पुलिस ने बताया कि इस बाबत सदर थाने में किन्नर की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और छानबीन शुरू कर दी गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।