Kho Kho World Cup 2025: रविवार को कमाल, खो खो विश्व कप में भारत के लिए दोहरी खुशी, विश्व विजेता पुरुष-भारतीय महिला टीम, पीएम मोदी ने दी बधाई
By सतीश कुमार सिंह | Published: January 19, 2025 09:57 PM2025-01-19T21:57:31+5:302025-01-19T21:58:44+5:30
Kho Kho World Cup 2025: भारतीय खिलाड़ियों ने यहां इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में गति, रणनीति और कौशल का शानदार नमूना पेश करते हुए मैच की शुरुआत से अंत तक अपना दबदबा बनाये रखा।

photo-ani
Kho Kho World Cup 2025: रविवार को कमाल हो गया। महिला टीम के बाद पुरुष टीम विश्व चैंपियन। खो खो विश्व कप में भारत के लिए दोहरी खुशी मिली। भारतीय महिला टीम ने पहले खो-खो विश्व कप के फाइनल में रविवार को यहां नेपाल पर 78-40 की शानदार जीत के साथ खिताब अपने नाम किया। भारतीय खिलाड़ियों ने यहां इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में गति, रणनीति और कौशल का शानदार नमूना पेश करते हुए मैच की शुरुआत से अंत तक अपना दबदबा बनाये रखा। नेपाल ने टॉस जीतकर भारत को अटैक करने का न्योता दिया।
Double delight for 🇮🇳 India at #KhoKhoWorldCup as the men's team joins women's side in winning the trophy.https://t.co/EDs9DqQOYE
— Firstpost Sports (@FirstpostSports) January 19, 2025
Delhi | India Men's team wins inaugural Kho Kho World Cup beating Nepal 54-36#khokhoworldcup2025
(file pic) pic.twitter.com/sQcwV0OHNb— ANI (@ANI) January 19, 2025
Prime Minister Narendra Modi tweets, "Congratulations to the Indian women’s team on winning the first-ever Kho Kho World Cup! This historic victory is a result of their unparalleled skill, determination and teamwork. This triumph has brought more spotlight to one of India’s… pic.twitter.com/NY0lTmstg7— ANI (@ANI) January 19, 2025
कप्तान प्रियांक इंगले के नेतृत्व में भारतीय खिलाड़ियों ने शुरुआती टर्न में नेपाल को एक बार भी ड्रीम रन करने का मौका नहीं दिया और 34-0 की बढ़त बना ली। नेपाल ने दूसरे टर्न में अटैक करते हुए 24 अंक बनाकर वापसी की लेकिन इस दौरान बी चैत्रा ने ड्रीम रन पूरा कर भारत को भी एक अंक दिलाया।
मध्यांतर के बाद भारत की बढ़त 35-24 की हो गयी। भारतीय टीम तीसरे टर्न में अटैक करते हुए मैच पर पूरी तरह से हावी हो गयी। टीम ने 73-24 की बढ़त के साथ जीत को लगभग पक्का कर लिया। चैत्रा ने चौथे टर्न में भी ड्रीम रन से पांच अंक जुटा कर नेपाल के खिलाड़ियों को परेशान किया।
नेपाल की टीम इस टर्न में 16 अंक ही जुटा सकी। भारतीय महिला टीम ने ग्रुप चरण में दक्षिण कोरिया, ईरान और मलेशिया पर शानदार जीत दर्ज करने के बाद क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश और सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को एकतरफा अंदाज में हराया था।