Kho Kho World Cup 2025: रविवार को कमाल, खो खो विश्व कप में भारत के लिए दोहरी खुशी, विश्व विजेता पुरुष-भारतीय महिला टीम, पीएम मोदी ने दी बधाई

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 19, 2025 09:57 PM2025-01-19T21:57:31+5:302025-01-19T21:58:44+5:30

Kho Kho World Cup 2025: भारतीय खिलाड़ियों ने यहां इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में गति, रणनीति और कौशल का शानदार नमूना पेश करते हुए मैच की शुरुआत से अंत तक अपना दबदबा बनाये रखा।

Kho Kho World Cup 2025 gold medal 2 Double delight for India at Kho Kho World Cup: Men's team joins women's side in winning the trophy beating Nepal 54-36 | Kho Kho World Cup 2025: रविवार को कमाल, खो खो विश्व कप में भारत के लिए दोहरी खुशी, विश्व विजेता पुरुष-भारतीय महिला टीम, पीएम मोदी ने दी बधाई

photo-ani

Highlightsनेपाल ने टॉस जीतकर भारत को अटैक करने का न्योता दिया।नेपाल पर 78-40 की शानदार जीत के साथ खिताब अपने नाम किया। बी चैत्रा ने ड्रीम रन पूरा कर भारत को भी एक अंक दिलाया।

Kho Kho World Cup 2025: रविवार को कमाल हो गया। महिला टीम के बाद पुरुष टीम विश्व चैंपियन। खो खो विश्व कप में भारत के लिए दोहरी खुशी मिली। भारतीय महिला टीम ने पहले खो-खो विश्व कप के फाइनल में रविवार को यहां नेपाल पर 78-40 की शानदार जीत के साथ खिताब अपने नाम किया। भारतीय खिलाड़ियों ने यहां इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में गति, रणनीति और कौशल का शानदार नमूना पेश करते हुए मैच की शुरुआत से अंत तक अपना दबदबा बनाये रखा। नेपाल ने टॉस जीतकर भारत को अटैक करने का न्योता दिया।

 

कप्तान प्रियांक इंगले के नेतृत्व में भारतीय खिलाड़ियों ने शुरुआती टर्न में नेपाल को एक बार भी ड्रीम रन करने का मौका नहीं दिया और 34-0 की बढ़त बना ली। नेपाल ने दूसरे टर्न में अटैक करते हुए 24 अंक बनाकर वापसी की लेकिन इस दौरान बी चैत्रा ने ड्रीम रन पूरा कर भारत को भी एक अंक दिलाया।

मध्यांतर के बाद भारत की बढ़त 35-24 की हो गयी। भारतीय टीम तीसरे टर्न में अटैक करते हुए मैच पर पूरी तरह से हावी हो गयी। टीम ने 73-24 की बढ़त के साथ जीत को लगभग पक्का कर लिया। चैत्रा ने चौथे टर्न में भी ड्रीम रन से पांच अंक जुटा कर नेपाल के खिलाड़ियों को परेशान किया।

नेपाल की टीम इस टर्न में 16 अंक ही जुटा सकी। भारतीय महिला टीम ने ग्रुप चरण में दक्षिण कोरिया, ईरान और मलेशिया पर शानदार जीत दर्ज करने के बाद क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश और सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को एकतरफा अंदाज में हराया था।

Web Title: Kho Kho World Cup 2025 gold medal 2 Double delight for India at Kho Kho World Cup: Men's team joins women's side in winning the trophy beating Nepal 54-36

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे