खड़गे ने उप्र सरकार पर निशाना साधा, प्रधानमंत्री के ‘मौन रहने’ पर सवाल किया

By भाषा | Updated: October 4, 2021 22:44 IST2021-10-04T22:44:20+5:302021-10-04T22:44:20+5:30

Kharge targets UP government, questions PM's 'keep silence' | खड़गे ने उप्र सरकार पर निशाना साधा, प्रधानमंत्री के ‘मौन रहने’ पर सवाल किया

खड़गे ने उप्र सरकार पर निशाना साधा, प्रधानमंत्री के ‘मौन रहने’ पर सवाल किया

नयी दिल्ली, चार अक्टूबर राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने लखीमपुर खीरी में हिंसा की घटना और प्रियंका गांधी वाद्रा को हिरासत में लिए जाने को लेकर सोमवार को उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा और पूरे प्रकरण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मौन रहने’ को लेकर भी सवाल किया।

उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘किसान परिवारों को सांत्वना देने लखीमपुर खीरी जा रहीं प्रियंका गांधी को बिना वारंट अवैध रूप से हिरासत में लेकर राज्य सरकार ने बेहद निंदनीय कार्य किया है। उनके साथ अशिष्ट व्यवहार किया गया, जबकि प्रियंका जी कोई कानून नहीं तोड़ रही थीं बल्कि पीड़ित किसान परिवारों से मिल कर शोक संतप्त लोगों को सांत्वना देने और इस अमानवीय कृत्य की निंदा करने के लिए वहां जा रही थीं।’’

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में जो कुछ घटा, वह संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति की आजादी और मौलिक अधिकारों का हनन है।

उन्होंने जोर देकर कहा, ‘‘इतनी बड़ी घटना के बाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौन साधे बैठे रहे। किसानों के प्रति उनका क्या नजरिया है, उनकी संवेदनहीनता इस बात से जाहिर है कि उन्होंने न केवल किसान विरोधी कानूनों को वापस लेने से इनकार कर दिया, बल्कि उन्होंने किसानों की शिकायतों और चिंताओं को सुनने और उनका समाधान करने के लिए भी कुछ नहीं किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kharge targets UP government, questions PM's 'keep silence'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे