लाइव न्यूज़ :

पहलवानों के प्रदर्शन पर बोले राकेश टिकैत- खाप समिति राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और गृह मंत्री अमित शाह से करेगी मुलाकात

By विनीत कुमार | Updated: June 1, 2023 18:39 IST

राकेश टिकैत ने कहा है कि एक खाप समिति पहलवानों के विरोध-प्रदर्शन के मामले पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेगी

Open in App

नई दिल्ली: भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेता राकेश टिकैत ने गुरुवार को कहा कि डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृज भूषण शरन सिंह के खिलाफ पहलवानों के चल रहे विरोध को लेकर एक समिति राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेगी।

पत्रकारों से बात करते हुए राकेश टिकैत ने सवाल उठाया कि बृजभूषण सिंह के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज होने के बावजूद गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई।

किसान नेता ने यह भी कहा कि पहलवानों को अपने मेडल गंगा नदी में नहीं फेंकना चाहिए बल्कि उन्हें नीलाम कर देना चाहिए। उन्होंने दिल्ली की सीमाओं को फिर से बंद करने की भी चेतावनी दी और जोर देकर कहा कि अगर पहलवानों की मांगें नहीं मानी गईं तो देशव्यापी विरोध शुरू किया जाएगा।

दिल्ली पुलिस ने बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की हैं। इसमें पहली प्राथमिकी जहां एक नाबालिग पहलवान के आरोपों से संबंधित है और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत दर्ज की गई है। राकेश टिकैत ने पूछा, 'बृज भूषण सिंह के खिलाफ दर्ज पोक्सो मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई? क्या कानून में संशोधन होगा कि पॉक्सो एक्ट के तहत किसी को गिरफ्तार करने से पहले जांच होगी?'

बार बार अपनी मांगें बदल रहे हैं प्रदर्शनकारी पहलवान: ब्रजभूषण

दूसरी ओर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि महिला पहलवान बार बार अपनी मांगें बदल रहीं हैं जबकि दिल्ली पुलिस इन आरोपों की जांच कर ही रही है । उन्होंने कहा, 'पुलिस अभी जांच कर रही है। इसे पूरा हो जाने दें। जो बात निकलकर सामने आएगी, उसके अनुरूप बात की जाएगी।' 

उन्होंने कहा, 'मेरे बारे में कौन, क्या कह रहा है, इससे हमारा कोई लेना देना नहीं है और न ही इस पर प्रतिक्रिया देकर हमारा कुछ भला होने वाला है। न्यायालय द्वारा दिखाया जाने वाला रास्ता हमें स्वीकार्य होगा।’ कैसरगंज से भाजपा सांसद ने कहा, ‘दिल्ली पुलिस की जांच में यदि महिला पहलवानों द्वारा लगाया गया एक भी आरोप साबित हो जाता है तो मैं फांसी पर लटक जाऊंगा। मैं पूर्व में अपने द्वारा कही गई बात पर कायम हूं।’ 

उन्होंने आगे कहा, '18 जनवरी 2023 को जंतर मंतर पर पहली बार धरने पर बैठने वाले पहलवानों की मांग कुछ और थी। बाद में कुछ और हो गई। थोड़े दिनों के बाद बदलकर कुछ और हो गई। वे लगातार अपनी मांगों को बदलने का काम करते रहे।'

टॅग्स :बृज भूषण शरण सिंहराकेश टिकैतरेसलिंगWrestling Federation of India
Open in App

संबंधित खबरें

भारतकुश्ती भारत में सिर्फ खेल नहीं, हमारी परंपरा और संस्कृति की विरासत, भारत की प्रो रेसलिंग लीग 2026 में शानदार वापसी के लिए तैयार

भारतकौन हैं पहलवान संजीत कुंडू?, कई गोल्ड मेडल पर कब्जा, ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतना लक्ष्य

विश्वHulk Hogan dies: WWE के दिग्गज रेसलर हल्क होगन का 71 वर्ष की आयु में हृदयाघात से हुआ निधन

भारतBrij Bhushan Sharan Singh News: बृजभूषण शरण सिंह को बड़ी राहत, हटेगा पॉक्सो एक्ट, पुलिस की ‘क्लोजर रिपोर्ट’ स्वीकार

भारतBKU leader Rakesh Tikait: राकेश टिकैत के साथ धक्का-मुक्की, पगड़ी गिरी?, मुजफ्फरनगर में निकाली गई आक्रोश रैली, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत