खांडू ने होलोंगी हवाई अड्डा के निर्माण कार्य की प्रगति पर संतोष जताया

By भाषा | Published: December 28, 2021 09:28 PM2021-12-28T21:28:31+5:302021-12-28T21:28:31+5:30

Khandu expressed satisfaction over the progress of construction work of Hollongi Airport | खांडू ने होलोंगी हवाई अड्डा के निर्माण कार्य की प्रगति पर संतोष जताया

खांडू ने होलोंगी हवाई अड्डा के निर्माण कार्य की प्रगति पर संतोष जताया

ईटानगर, 28 दिसंबर अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कोविड-19 महामारी के कारण उत्पन्न चुनौतियों के बावजूद यहां के पास होलोंगी में एक ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे के निर्माण कार्य की प्रगति पर मंगलवार को संतोष जताया।

खांडू ने यहां से 15 किलोमीटर दूर महत्वाकांक्षी परियोजना स्थल का दौरा करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि 2300 मीटर लंबे रनवे में 1,500 मीटर का काम पूरा हो चुका है।

इसकी नींव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखी थी और परियोजना का पूरा करने का लक्ष्य पहले नवंबर 2022 था जिसे बदलकर अब अगस्त 2022 कर दिया गया है।

चालू हो जाने के बाद यह राज्य में 2300 मीटर लंबा रनवे वाला पहला पहला हवाई अड्डा होगा जहां बोइंग 747 विमान भी उतर सकेंगे या रवाना हो सकेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘यह अरुणाचल प्रदेश की पूरी आबादी की महत्वांकाक्षी परियोजना है। हमारे सपने को पूरा करने में पूरा सहयोग देने के लिए हमें केंद्र सरकार को धन्यवाद देना चाहिए... हमें उन सभी एजेंसियों की भी सराहना करनी चाहिए जो बाधाओं के बावजूद समय सीमा के अंदर काम पूरा करने के लिए दिन-रात काम कर रही हैं।’’

वर्तमान में, ईटानगर के पास कोई हवाई अड्डा नहीं है और निकटतम हवाई अड्डा असम में लीलाबाड़ी में है जो यहां से 80 किमी की दूरी पर है।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि भविष्य में विस्तार की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए सरकार ने रनवे से आगे करीब 500 वर्ग मीटर जमीन का अधिग्रहण किया है वहीं हवाई अड्डे की सीमा के साथ बहने वाली कोकिला नदी के मार्ग को बदला जा रहा है। उन्होंने कहा, “कोई बाहरी बाधा नहीं है और काम सुचारू रूप से चल रहा है। ​​​​कुछ आंतरिक मुद्दों पर एजेंसियां काम कर रही हैं।’’

बाद में, मुख्यमंत्री ने परियोजना से जुड़े सभी पक्षों के साथ एक आंतरिक समीक्षा बैठक की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Khandu expressed satisfaction over the progress of construction work of Hollongi Airport

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे