शौर्य चक्र से सम्मानित संधू की हत्या में शामिल खालिस्तानी आतंकवादी गिरफ्तारः पुलिस

By भाषा | Updated: December 31, 2020 20:42 IST2020-12-31T20:42:09+5:302020-12-31T20:42:09+5:30

Khalistani terrorists involved in the murder of Shaurya Chakra, arrested: Police | शौर्य चक्र से सम्मानित संधू की हत्या में शामिल खालिस्तानी आतंकवादी गिरफ्तारः पुलिस

शौर्य चक्र से सम्मानित संधू की हत्या में शामिल खालिस्तानी आतंकवादी गिरफ्तारः पुलिस

नयी दिल्ली, 31 दिसंबर पंजाब में अक्टूबर में शौर्य चक्र से सम्मानित बलविंदर संधू की हत्या में शामिल होने के संदेह में बृहस्पतिवार को दिल्ली हवाई अड्डे से एक कथित खालिस्तानी आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया।

अधिकारियों ने बताया कि वांछित गैंगस्टर को दुबई से निर्वासित किया गया था और हवाई अड्डे पर उसे दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं।

उन्होंने बताया कि सुरक्षा अधिकारी बिकरीवाल से पूछताछ करेंगे। संदेह है कि वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के कहने पर लक्षित करके (टारगेटिड) हत्या करने में शामिल है।

पंजाब के तरन तारन जिले में 16 अक्टूबर को संधू की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इससे कुछ महीने पहले सरकार ने उनको दी गई सुरक्षा को वापस ले लिया था। उन्होंने राज्य में आतंकवाद के खिलाफ वर्षों तक संघर्ष किया था और खालिस्तानी आतंकवाद के दौर में कई आतंकी हमलों का सामना किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Khalistani terrorists involved in the murder of Shaurya Chakra, arrested: Police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे