लाइव न्यूज़ :

कोरोना महामारी से निपटने के लिए खादी संस्थाओं ने दिया सहयोग, एक लाख 70 हजार मास्क मुफ्त में किये वितरित

By भाषा | Updated: May 15, 2020 14:28 IST

इसी का परिणाम है कि राज्य में सभी औद्योगिक क्षेत्रों में सुरक्षा प्रोटोकॉल की शत-प्रतिशत पालना सुनिश्चित कराने के निर्देश के साथ कर्फ्यूग्रस्त इलाकों को छोड़कर शेष सभी औद्योगिक क्षेत्रों को खोल दिया गया है।

Open in App
ठळक मुद्देग्रामोद्योग इकाइयों में लगभग 6,644 श्रमिक काम करने लगे हैं और खादी संस्थाओं के खुलने से 1,553 लोगों को रोजगार मिलने लगा है। उद्योग आयुक्त मुक्तानन्द अग्रवाल ने बताया कि औद्योगिक गतिविधियों के संचालन में सहयोग के लिए विभाग के नियंत्रण कक्ष को प्रभावी बनाया गया है।

जयपुर: कोरोना वायरस वैश्विक महामारी को काबू करने के प्रयासों में मदद करने के लिए खादी संस्थाओं ने एक लाख 70 हजार से अधिक मास्क वितरित किए हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि राज्य की खादी संस्थाओं ने एक लाख 70 हजार से अधिक मास्क तैयार कर उपलब्ध कराए हैं। उन्होंने बताया कि इनमें से एक लाख से अधिक मास्क जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, चिकित्सालयों एवं अन्य स्थानों पर निःशुल्क वितरित किए गए हैं।

डॉ. अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश में छोटे-बड़े उद्योगों के साथ ही राज्य के खादी एवं ग्रामोद्योग से जुड़ी संस्थाओं और कुटीर उद्योगों में भी काम शुरू हो गया है। राज्य में खादी से जुड़े 1,614 ग्रामोद्योगों और 58 खादी संस्थाओं में काम शुरू हो गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में कुटीर उद्योगों का संचालन होने लगा है और कारीगरों को रोजगार मिलने लगा है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के प्रयासों से औद्योगिक गतिविधियों के संचालन में प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है। बड़े उद्यमों के साथ ही बड़ी संख्या में लघु एवं कुटीर उद्योग भी शुरू होने लगे हैं।

डॉ. अग्रवाल ने बताया कि 1,614 छोटी-छोटी ग्रामोद्योग इकाइयों में मिट्टी के बर्तन, आटा पिसाई ,मसाला, पापड़-मंगोड़ी, आचार बनाने, हस्तशिल्प एवं इसी तरह के अन्य काम शुरू हो गए हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामोद्योग इकाइयों में लगभग 6,644 श्रमिक काम करने लगे हैं और खादी संस्थाओं के खुलने से 1,553 लोगों को रोजगार मिलने लगा है। उद्योग आयुक्त मुक्तानन्द अग्रवाल ने बताया कि औद्योगिक गतिविधियों के संचालन में सहयोग के लिए विभाग के नियंत्रण कक्ष को प्रभावी बनाया गया है।

अग्रवाल ने बताया कि राज्य सरकार का प्रयास है कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा जारी परामर्श और सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित कराते हुए राज्य की औद्योगिक गतिविधियों को तेजी से पटरी पर लाया जाए।

इसी का परिणाम है कि राज्य में सभी औद्योगिक क्षेत्रों में सुरक्षा प्रोटोकॉल की शत-प्रतिशत पालना सुनिश्चित कराने के निर्देश के साथ कर्फ्यूग्रस्त इलाकों को छोड़कर शेष सभी औद्योगिक क्षेत्रों को खोल दिया गया है। खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के सचिव हरिमोहन मीणा ने बताया कि खादी संस्थाओं ने गतिविधियां आरंभ कर दी है। जिला प्रशासन एवं अन्य संस्थानों को निःशुल्क मास्क वितरण के अलावा रियायती दर पर भी मास्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं। भा

टॅग्स :कोरोना वायरसकोरोना वायरस इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

भारतGoa Fire Accident: अरपोरा नाइट क्लब में आग से 23 लोगों की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे सीएम सावंत; जांच के दिए आदेश

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत

भारतEPFO Rule: किसी कर्मचारी की 2 पत्नियां, तो किसे मिलेगी पेंशन का पैसा? जानें नियम

भारतरेलवे ने यात्रा नियमों में किया बदलाव, सीनियर सिटीजंस को मिलेगी निचली बर्थ वाली सीटों के सुविधा, जानें कैसे