केरल में RSS कार्यकर्ता की हत्या, भाजपा करेगी एनआईए से जांच की मांग

By विनीत कुमार | Published: November 21, 2021 08:52 AM2021-11-21T08:52:38+5:302021-11-21T08:52:57+5:30

केरल के पलक्कड़ जिले में आरएसएस कार्यकर्ता संजीत की हत्या सोमवार को की गई थी। अभी तक इस मामले में पुलिस किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।

Kerala RSS worker murder case BJP says will demand for NIA probe | केरल में RSS कार्यकर्ता की हत्या, भाजपा करेगी एनआईए से जांच की मांग

RSS कार्यकर्ता की हत्या के मामले में भाजपा करेगी एआईए से जांच की मांग (फाइल फोटो)

Highlightsकेरल के पलक्कड़ जिले में सोमवार को कर दी गई थी RSS कार्यकर्ता की हत्या।केरल की भाजपा इकाई ने कहा कि वह एनआईए से मामले की जांच की मांग करेगा।इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, सोमवार को अमित शाह से मिलेंगे के. सुरेंद्रन

तिरुवनंतपुरम: केरल के पलक्कड़ जिले में अज्ञात हमलावरों द्वारा आरएसएस कार्यकर्ता एस संजीत की हत्या के छह दिन बाद भाजपा की राज्य इकाई ने शनिवार को कहा कि वह मामले की एनआईए से जांच की मांग करेगी।

अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं

27 साल के संजीत पर सोमवार की सुबह एलाप्पल्ली गांव में उसकी पत्नी अर्शिका की मौजूदगी में लोगों के एक समूह ने हमला कर हत्या कर दी थी। स्थानीय पुलिस ने अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं की है।

केरल भाजपा ने आरोप लगाया था कि इस हत्या के पीछे सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) का हाथ है। एसडीपीआई दरअसल पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) की राजनीतिक शाखा है। एसडीपीआई ने हालांकि भाजपा के आरोपों का खंडन किया है।

अमित शाह से मिलेंगे केरल भाजपा प्रमुख

शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए राज्य भाजपा प्रमुख के. सुरेंद्रन ने कहा कि वह हत्या की एनआईए से जांच के लिए सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। 

उन्होंने कहा, 'भाजपा केरल में CPI(M)-एसडीपीआई गठजोड़ के खिलाफ बड़े पैमाने पर आंदोलन करेगी। पिछले पांच साल में ग्रुप द्वारा 10 आरएसएस-भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या की गई है। पुलिस अभी तक इन हत्याओं के पीछे की साजिश का खुलासा नहीं कर पाई है। संजीत की हत्या के मामले में पुलिस पीएफआई और एसडीपीआई की भूमिका का खुलासा करने से डर रही है।'

'हत्या में CPI(M)- एसपीडीआई के बीच सांठगांठ'

सुरेंद्रन ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ CPI(M) और एसपीडीआई के बीच सांठगांठ के कारण पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने में हिचक रही है। सुरेंद्रन के अनुसार, 'CPI(M) राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को मारने की अपनी बर्बर नीति को अंजाम देने के लिए एसडीपीआई का इस्तेमाल कर रही है। संजीत को पहले भी धमकियां मिली थी। पुलिस ने लेकिन उसकी जान बचाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया।'

संजीत की हत्या के मामले में स्थानीय अदालत में जमा की गई प्राथमिकी में कहा गया है कि हत्या राजनीतिक थी पर किसी भी पार्टी का जिक्र इसमें नहीं है।

एफआईआर के अनुसार संजीत की हत्या के लिए हमलावरों ने सुनसान सड़क चुनी थी। इससे अंदेशा लगता है कि हत्या की योजना बनाई गई थी। हत्या के एक दिन बाद मंगलवार को पांच तलवारें मिली थीं। पुलिस के अनुसार आरोपियों को पकड़ने के लिए पलक्कड़ और पड़ोसी तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले में तलाशी तेज कर दी गई है।

Web Title: Kerala RSS worker murder case BJP says will demand for NIA probe

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे